
दिल्ली में रविवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। बीजेपी सांसद Maheish Girri ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी थी। दरअसल केजरीवाल ने महेश गिरी पर एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. इस पर गिरी ने चुनौती दी थी कि वो अपने आरोप साबित करें।
Maheish Girri ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा था कि वो 19 जून को दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब में बहस के लिए आएं। मुझ पर जो आरोप लगाए हैं वो साबित करें। मगर अरविंद केजरीवाल बहस के लिए नहीं पहुंचे। जिसके बाद महेश गिरी ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि केजरीवाल नहीं आए.!अरविंद केजरीवाल के बहस में नहीं पहुंचने पर महेश गिरी उनके घर पहुंच गए।
महेश गिरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति यही है कि वो आरोप लगाते हैं और भाग जाते हैं। Maheish Girri ने कहा कि केजरीवाल ने पीएम मोदी और पार्टी के दूसरे नेताओं पर कई बार आरोप लगाए हैं, लेकिन उन्हे साबित नहीं कर पाए हैं।
अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर Maheish Girri के साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता भी हैं। महेश गिरी का कहना है कि जब तक केजरीवाल बहस के लिए नहीं आते हैं या फिर अपने आरोपों के लिए माफी नहीं मांगते हैं वो वहां से नहीं हटेंगे। महेश गिरी ने कहा कि केजरीवाल की इस तरह की राजनीति का अंत होना चाहिए जिसमें वो आरोप लगा कर भाग जाते हैं।
फिलहाल अभी तक अरविंद केजरीवाल या फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई संकेत नहीं आए हैं। क्या केजरीवाल वाकई Maheish Girri से डर रहे हैं या फिर कोई और वजह है। कारण कुछ भी हो। इस मामले में महेश गिरी के दोनों हाथों में लड्डू है। अगर केजरीवाल आते हैं तो उनकी जीत और नहीं आते हैं तो भी महेश गिरी कहेंगे कि केजरीवाल उनसे डर गए और उनके आरोपों में दम नहीं था।
ITN Network


After constitutional club, now we are at c. m. House, waiting for kejriwal and Mahesh giri ji on hunger strike unless until kejriwal will not take or give his resignation. Now it is 8.00 pm waiting for kejriwal, so everyone can decide who is false or who is wrong. I am waiting for the quote" truth always win" we are gandhi Nagar team headed by Jitender Choudhary(chairmen, standing committee, edmc) Subhash Gaur(president, SC morcha), Sandeep Sharma, Arun saint ji, bablu Bhaiya, Amit Dedha and others.............................Jitender Singh









