कांग्रेस को अब उत्तर पूर्व के राज्यों में करारे झटके लगने शुरू हुवे।


कांग्रेसको उत्तर पूर्व के एक और राज्य में करारा झटका लगा है। वामपंथी सरकार वाले त्रिपुरा में कांग्रेस के कुल 10 में से छह विधायक पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। राज्य में तृणमूल कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं था। इसके साथ ही राज्य में मुख्य विपक्षी दल का तमगा कांग्रेस से छिनकर तृणमूल कांग्रेस के पास चला गया है। कांग्रेस के एक विधायक जितेंद्र सिंह इस्तीफा देकर वाम मोर्चे में लौट गए हैं। वे 2010 में कांग्रेस में शामिल हुए थे।...Rajeev Rathore

Six dissident Congress MLAs in Tripura, led by former Leader of the Opposition Sudip Roy Burman, on Tuesday submitted a letter to Assembly Speaker Ramendra Debnath saying they are quitting the party and joining the Trinamool Congress. Of the six dissident MLAs, Burman, Biswabandhu Sen, Diba Chandra Hrankhawl and Asish Saha were present when the letter signed by the MLAs was handed over to the Speaker. Two other MLAs, Dilip Sarkar and Pranajit Sinha Roy were physically not present on the ground that they were unwell but spoke to the Speaker over phone, official sources said.
                                   Congress President Sonia Gandhi. (Photo: PTI)

Ruling BJP in Assam took control of Guwahati Municipal Corporation (GMC) for the first time in the history of the civic body.
असम में सरकार बनाने के बाद गुवाहाटी नगर निगम में भी BJP को मिली जीत, कांग्रेस अल्‍पमत में - InstaNews  विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की है। अब उसकी नजर एनसी काउंसिल पर है।

असम में सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिष्ठित गुवाहाटी नगर निगम (GMC) के चुनाव में भी जीत हासिल की है। भाजपा पार्षद मृगेन सरानिया को शहर का नया मेयर चुना गया है।
कांग्रेस ने दो साल पहले जीएमसी का चुनाव जीता था, मगर उसके एक पार्षद नीलाक्षी तालुकदार ने विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया था। तालुकदार के इस्‍तीफे के बाद 30 सदस्‍यीय निगम में कांग्रेस की ताकत घटकर 15 रह गई थी। बीजेपी भी 15 सदस्‍यों के साथ बराबरी पर आ गई थी। विधानसभा चुनावों में बीजेपी और असम गण परिषद द्वारा शहर की चार सीट जीतने के बाद कांग्रेस अल्‍पमत में आ गई क्‍योंकि चारों विधायक और गुवाहाटी सांसद के पास निगम में एक-एक वोट रहता है।
मृगेन सरानिया को बिना लड़े ही मेयर चुन लिया गया। नीलाक्षी कालिता मेधी को बिना किसी विरोध के नया डिप्‍टी मेयर चुन लिया गया है। चुनाव के दौरान वरिष्‍ठ विधायक और मंत्री हेमंत बिश्‍व शर्मा भी मौजूद थे। वे शहर की जालुकबाड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं।
हेमंत बिश्‍व शर्मा ने कहा कि भाजपा जल्‍द ही एनसी हिल्‍स काउंसिल पर भी फतह हासिल करेगी। काउंसिल को चला रही कांग्रेस 26 मई को उस वक्‍त अल्‍पमत में आ गई थी जब उसके 6 सदस्‍यों ने भाजपा ज्‍वाइन कर ली थी। जिसके बाद 30 सदस्‍यीय सदन में भाजपा सदस्‍यों की संख्‍या 18 हो गई है। कांग्रेस के बाकी नौ सदस्‍यों ने असम गण परिषद का दामन थाम लिया जो कि बीजेपी की सहयोगी है। दोनों के गठबंधन के पास अब इस सदन में कुल 27 सदस्‍य हैं।