नितीश बाबू आपकी द्वारा कराई गई पढाई का स्तर और टॉप करने का जादू ने बिहारियों को पुरे देश में बदनाम कर दिया है ! अब कोई उनकी डिग्री पर विश्वास नहीं करेगा ! मोदीजी भारत को विश्व गुरू बनाने का स्वप्न देख रहे है और आप उनको अनपढ़ मजदूर बनाना चाहते हो ! सचमुच नितीश बाबू आपने बिहार के गौरव में चार चाँद जोड़ दिए !!



मैं तो सेकंड डिवीजन से पास होना चाहती थी ,पर चाचा ने तो टॉप करा दिया --रूबी राय !
पुलिस की गिरफ्तारी के बाद भी कोई डर या ख़ौफ़ जैसा कुछ भी नहीं दिखा इस लड़की के चेहरे पर !
मगर सवाल ये है की - जिसे नहीं पता तुलसीदास कौन थे ? जो cow का स्पेलिंग भी नहीं आता !
तुम्हे जो आता है वही लिखो -परीक्षकों द्वारा ये कहने के बाद भी ,जिसने एक शब्द भी न लिख पाया हो ! खिर कार उच्चतर माध्यमिक के फाइनल एग्जाम मे कैसे पहुँच गई ?
बिहार मे कुकुरमुत्ते की तरह उग आये प्राइवेट कॉलेज और स्कूल किस स्तर का पढाई करा रहे है ?
इनमे से बहुतों को तो सरकार अनुदान भी देती है !.............अमरेन्द्र विशाल