Pages

पहले मुर्गी आयी या अंडा प्रश्न की अपार सफलता के बादपेश है,पहले पत्थर आया या पेलेट गन !!

कश्मीर में आतंक के खिलाफ फ्री में लड़ने को तैयार हमारे जवान: खाप<br>

पहले मुर्गी आयी या अंडा प्रश्न की अपार सफलता के बाद..पेश है....


पहले पत्थर आया या पेलेट गन...............सूरज मौर्य





जिस तरह से ये लोग सेना के बंकर तोड़ रहे हैं, सुरक्षाबलों के स्टेशन जला रहे, ग्रेनेड/बम/पत्थर से हमला कर रहे हैं, पुलिसवालों के साथ पुलिसबल की गाड़ियां झेलम नदी में फेंक रहे हैं , ISIS और पाकिस्तान के झंडे फहरा रहे हैं तो फिर भले सुरक्षाबलों की गोलियों से इन अलगाववादियों की 24 मौतें हो गईं पर वो भी कम हैं। घाटी के अलगाववादियों और गाज़ा के हमास आतंकियों में पूरी समानता है। इनको इजराइल बनकर उसी की तरह हमला करना होगा।..Abhishek Gupta

क आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर हुआ।  आतंकी जिसने भारतीय सेना को चुनौती दे रखी थी।जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।जो हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर था और सोशल मीडिया में सीना ठोककर खुद को आतंकियों का हीरो बनाकर पेश कर रहा था।इतने बड़े एनकाउंटर के बाद इस देश के सवा सौ करोड़ लोगों को सेना को शाबाशी देनी थी, एक सुर में पीठ थपथपानी थी। आतंकियों को सख्त संदेश देना था, लेकिन हालात एकदम जुदा हैं। कुछ बिंदु आपके सामने रख रहा हूं।




JNUमें पढ़ाई कर रहा और देशद्रोह मामले में आरोपी उमर खालिद ने खुलकर बुरहान के समर्थन में लिखा।उमर अब्दुल्ला ने खुलकर बुरहान की हत्या के बाद आतंकवाद के बढ़ने की बात कही।आतंकी बुरहान वानी के जनाजे में एक अनुमान के मुताबिक दो लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।इस घटना पर देश के कुछ बड़े पत्रकारों के ट्वीट बेहद आपत्तिजनक रहे।विपक्ष के किसी बड़े नेता ने इस घटना पर बुरहान वानी के खिलाफ और सेना के पक्ष में खुलकर खड़ा होने की ताकत नहीं दिखाई, जो सामान्य तौर पर अखलाक, JNUऔर वेमुला जैसी घटना में दिखाई पड़ी।


इन बिंदुओं से एक ही सवाल मन में उठता है कि क्या भारतीयों के जेनेटिक्स को तहस-नहस करके रख दिया गया है?आखिर इतनी बड़ी आतंकी घटना के बाद भी हम भारतीयों को कभी एक साथ गुस्सा क्यों नहीं आता है?क्या इसके पीछे कोई ऐतिहासिक गलतियां नजर आती हैं?




इसे सही तरीके से समझने की जरूरत है। मेरे ख्याल में आजादी से पहले जो काम अंग्रेजों ने किया, आजादी के बाद वो कांग्रेस करती आ रही है। चुनाव में वोट हासिल करने के लिए बरसों से समाज को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रची गई है। धर्म के आधार पर इस देश को बांटने की साजिश ने उन गलतियों पर भी धर्म के आधार पर पर्दा डाल दिया, जो अक्षम्य है। शाहबानो से लेकर तमाम छोटी बड़ी घटनाओं में मुस्लिम सांप्रदायिकता को जन्म दे दिया। ऐसे में जिस JNU के भीतर देश के टुकड़े करने की बात पर सवा सौ करोड़ लोगों का खून खौलना चाहिए थे, वहां भी कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियां किंतु परंतु ढूंढ़ने में लगी रहीं।





बुरहान वानी की घटना पूरे देश को हिलाने के लिए काफी है। ये इसलिए अहम है क्योंकि कश्मीर फिर से सुलग रहा है, और बाकी नेता और कुछ पत्रकार इसे सुलगाने में लगे हैं। समय इस बात का अहसास कराने की है कि आतंक के खिलाफ हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि आतंकी दोबारा सिर उठाने की हिम्मत न कर सकें। लेकिन दिख ऐसा रहा है मानो आतंकी के समर्थन या विरोध में समाज बंट गया है। मेरे ख्याल में ये सब सिर्फ इसलिए हो रहा है कि तमाम पार्टियां कहीं से भी मोदी के साथ खड़ा नहीं होना चाहतीं। भले इसके लिए उन्हें एंटी नेशनल हो जाना पड़े। ऐसे लोगों के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके लिए देश बड़ा है या सत्ता?....सोचने की जरूरत है!..Anil Thakur Vidrohi