संसद के मानसून सत्र में आज दोनों सदनों की सभी सीटें भरी हुई थी , सब सांसद मौजूद थे पर सबको ये भी पता था आज राहुल गाँधी के आरएसएस वाले रिमार्क पर कोर्ट का फैसला आने वाला है और जैसे ही कोर्ट का फैसला आया कि या तो राहुल गाँधी माफ़ी मांगे या ट्रायल के लिए तैयार रहें कांग्रेस के सभी सांसद मुहं छुपाने लगे और लंच का बहाना करके एक के बाद एक चुपचाप खिसक लिए |
दरअसल ये लोग किसी भी प्रशन या बहस का सामना नही करना चाहते होंगे वैसे भी आरएसएस जैसे देशभक्त संघटन पे बेमतलब की बातें करने का कांग्रेस वालों में फैशन ही रहता है पर तर्क और सच्चाई की बात आते ही कांग्रेसी ऐसे गायब हो जाते हैं जैसे गधे के सर से सिंग गायब हो गये हों | इस दौरान भाजपा सांसद संसद में ही जमे रहे और वे मोबाइल फोन के जरिए कोर्ट के फैसले की जानकारी ले रहे थे ....
ध्यान रहे कि कोर्ट ने साफ़ साफ़ कहा है कि आप पूरे संगठन को इस तरह बदनाम नहीं कर सकते सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में 27 जुलाई तक विस्तार से अपना पक्ष रखने के लिए कहा है पर कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी की ओर से जवाब आया कि वे माफी नहीं मांगेगे।

Hindutva