देख बुढापा शीला जी का बोला पप्पू लाल ये नही अब काम की बकरी कर दो इसे हलाल !!



Anand Adhikari देख बुढापा शीला जी का बोला पप्पू लाल ये नही अब काम की बकरी कर दो इसे हलाल !!

पुरानी गाडियो पर दिल्ली मे बैन लगने पर वो यूपी मे आकर चलने लगी।
नोट: इस पोस्ट का शीला दीक्षित जी से कोई सम्बन्ध है या नही... पता नही...


प्रशांत किशोर के फार्मूले पर दलाल मीडिया शीला के तथा कतिथ 

गुण गाने लगी ! कोई खबरिया अभी तक नहीं बताया कांग्रेस देश 

को युवा प्रधानमन्त्री देना चाहती है पर यूपी को 78 की cm क्यों ?

युवाओ की सोच वाली कांग्रेस की नवयुवती "शीला की जवानी" 

का पहले ठुमके पर ही कूल्हा टूटा। पहले ही रोड शो में लड़खड़ाये कोंग्रेसी, टूटा स्टेज शिला दीक्षित को आयी चोट, राज बब्‍बर बाल बाल बचे.......



कांग्रेस के ग्रैंड शो के लिए यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर, सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित रविवार को राजधानी पहुंचे। यहां कांग्रेसी वर्कर्स ने अमौसी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्‍वागत किया। हालांकि, रोड शो के दौरान जिस ट्रक पर सभी नेता सवार थे, वह मंच टूट गया। इससे शीला दीक्षित को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, एयरपोर्ट के बाहर कार के ऊपर खड़े राज बब्‍बर भी कर्इ बार लड़खड़ाए नजर आए, जिन्‍हें बाउंसरों ने संभाला। बता दें, एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय तक सड़कों के कि‍नारे होर्डि‍ंग्‍स और बैनर पटे पड़े हैं।