देश माफ़ नहीं करेगा उन अलगाववादी नेता को जो कश्मीरी लड़कों से पत्थर फिंकवा कर उनकी आँखे फुड़वाते है !

देश माफ़ नहीं करेगा उन अलगाववादी नेता को जो अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते हैं पर कश्मीरी लड़कों से पत्थर फिंकवा कर उनकी आँखे फुड़वाते है ! 

    

अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते हैं कश्मीरी लड़कों से पत्थर फिंकवाने वाले जिन कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के एक इशारे पर लोग सड़कों पर उतर आते हैं। शहर बंद कर देते हैं। पत्थर बरसाते हैं, उनके बच्चे और नाते-रिश्तेदार कश्मीर में नहीं रहते। विदेशों में रहते हैं तमाम सुख-सुविधाओं के साथ। कुछ के परिवार और बच्चे मलेशिया, कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में हैं। कइयों के बच्चे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में रहकर या तो पढ़ाई कर रहे हैं या फिर ऊंची नौकरी। भास्कर की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें वह सवाल, क्यों अलगाववादी दूसरों के बच्चों को बंदूक उठाकर मरने के लिए उकसाते हैं.............................Anuj Dhar