देश को इंतजार है उस घडी का जब अक्सायी लद्दाख से लेकर गिलगिट पीओके भारत को वापस मिलेगा।

                  

गूगल मैप में आप चीन के कब्जे वाले हिस्से को भी भारत में देख सकते हैं। 
यानी गूगल मैप पर भारत की तस्वीर POK और चीन के कब्जे वाले इलाके 
को जोड़ कर दिखाया जा रहा है।


महाराज हरी सिंह ने जिस जम्मु-कश्मीर राज्य का सशर्त विलय भारत में किया था उसका छेत्रफल 2 लाख 20 हजार वर्ग किमी था,,,,,.......पर भारत के कब्जे में आधे से थोड़ा कम 1 लाख 1 हजार वर्ग किमी ही है।।शेष पाकिस्तान के पास 78000 वर्ग किमी कब्जे में है व चीन के पास 41000 वर्ग किमी लद्दाख का अक्सायी-चीन छेत्र कब्जे में है जिसे पाकिस्तान ने ही चीन को उपहार में दिया है ताकि भारत को भयभीत रखा जा सके।
भारत अधिकृत कश्मीर के मुस्लिमों को समझना चाहिए कि......पाक अधिकृत कश्मीर के मुस्लिमों की स्थिति गुलाम जैसी है और सरकारी नौकरी से लेकर पाकिस्तान एसेंबली में प्रतिनिधित्व भी नहीं मिला है, पाकिस्तान एक दुष्ट देश है जहां अमन और चैन के लिए जगह ही नहीं है।भारतीय कश्मीर के मुस्लिमों को बहुत अधिकार पहले से ही मिलता रहा है फिर भी इनके मन में भारतीयता के प्रति नफरत भरा हुआ है तो मुस्लिम अपना अहित ही कर रहे हैं।
भारतीय फौज कश्मीर के अंदरुनी हिस्से से हट जाएगी बशर्ते कश्मीर की जनता कानून का पालन करे,,,,,,दूसरे धर्मों के लोगों को रहने दे और हिंसा का रास्ता छोड़ दे।नियंत्रण रेखा को सीमा रेखा मान लेना बुजदिली कही जाएगी.........
जिस दिन चाइना की दीवार चरमरा कर गीर जाएगी......उस दिन अक्सायी चीन से लेकर गिलगिट तक भारतीय कश्मीर का हिस्सा बनेगा। पर अभी दरकार है पंडितों की वापसी का जिसे यथाशीघ्र शुरु कर दिया जाए।


    

कश्मीर : आबादी 58 लाख.. विधानसभा सीट - 47 छेत्रफल : 15948 वर्ग की.मी
जम्मू : आबादी 62 लाख .... विधानसभा सीट - 36 छेत्रफल : 26293 वर्ग की.मी
लेह : आबादी 3 लाख ... विधान सभा सीट - 04 छेत्रफल : 59136 वर्ग कि.मी.

अकड़ा आपके सामने है आप खुद समझ सकते हो जो कश्मीर पुरे छेत्रफल का १/४ भाग है जहा पे आधे से जादा विधानसभा की सीट है.. और वो अकेले ही पुरे कश्मीर पे राज करते है..सारा पैसा खुद पे लगते है जम्मू और लेह को कुछ नहीं मिलता.. न सड़क ना बिजली.. न पानी...................
Sanjay Dwivedy....


हमारे हिन्दुस्थान के ह्रदय सम्राट प्रधानमंत्री श्री मान नरेन्द्रभाई मोदी जी ने कहा की 'पाकिस्‍तान अध‍िकृत कश्‍मीर जम्‍मू-कश्‍मीर का अभिन्‍न हिस्‍सा है. कश्‍मीर मसला बिना पीओके के लोगों को शामिल किए हल नहीं किया जा सकता.' यही नहीं, पीओके के वो लोग जो दूसरी जगह रह रहे हैं, उन्‍हें भी वार्ता में शामिल किया जाना जरूरी है. , मोदी जी इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दो बार प्राइवेट मेंबर बिल लाकर लोकसभा में पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों के लिए 5 सीटें रखने की मांग की थी. लेकिन उस वक्त उनके बिल को रिजेक्ट कर दिया गया था., बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि अब सरकार इस ओर अपना बिल लाएगी ताकि पीओके के लोगों को 5 सीटें लोकसभा में मिल सकें. सांसद का यह भी कहना है कि भारत जल्दी ही मुजफ्फराबाद में भी तिरंगा झंडा फहराएगी., हम जानते है की मोदी जी जो ठान लेती है वो काम पूरा करते है। मोदी जी कोई काम अधूरा नहीं छोड़ते। अब पाकिस्तान के टुकड़े निश्चित होंगे।मोदी जी में वो कुशलता और क्षमता है जिससे POK और बलूचिस्तान का हिन्दुस्थान में विलीनीकरण हो सके।.......................निलेष जयपाल