Pages

जब सताये चुनाव में हार जाने का डर तो ले लो ईवीएम मशीन का सहारा, #केजरीवाल_कांग्रेस_साथ_साथ !

चुनाव पैनल ने कहा, ‘‘अब ईसीआई-ईवीएम कम्प्युटर संचालित नहीं हैं। ये ऐसी मशीन हैं जिन्हें ना तो इंटरनेट से और ना ही अन्य नेटवर्क से जोड़ा जाता है।ईवीएम हैकिंग को लेकर चुनाव आयोग ने  कहा- मशीन बनाते वक्‍त भी नहीं की जा सकती छेड़छाड़ !

निर्वाचन आयोग ने ईवीएम को अविश्वसनीय बताये जाने के आरोपों का खंडन किया है। चुनाव आयोग ने रविवार (9 अप्रैल) को कहा कि ईवीएम मजबूत एवं छेड़छाड़ की आशंका से रहित होते हैं और यहां तक कि निर्माण के दौरान भी इनसे हेरफेर नहीं की जा सकती। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर विपक्ष के जोर शोर से सवाल खड़ा करने पर आयोग ने बताया कि अपना विचार रखने के लिये उसने ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवालों’ (एफएक्यू) की एक सूची सार्वजनिक की है। 

Story image for evm hacking from Economic Times

हाल में आयोग ने मशीनों का बचाव करते हुए दो बयान जारी किये थे और मशीनों की विश्वसनीयता पर संदेह करने वालों के जवाब में यह एफएक्यू उसका तीसरा प्रयास है। एफएक्यू में जिन प्रश्नों का उल्लेख है, उनमें पहला सवाल है : मशीन को हैक किया जा सकता है या नहीं? इस सवाल के जवाब में आयोग ने लिखा है- नहीं। चुनाव आयोग ने बताया कि ईवीएम का एम1 मॉडल (मॉडल एक) वर्ष 2006 तक निर्मित हुआ था और इसमें ऐसे सभी जरूरी तकनीक शामिल किये गये थे जिससे कुछ लोगों के दावों के विपरीत कोई हैक नहीं कर सकता था।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती, आप नेता अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सूरजेवाला समेत दूसरे नेताओं ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है। 

No automatic alt text available.

ईवीएम छेड़छाड़ पर चुनाव आयोग की आप नेता अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को खुली चुनौती, हैक करके दिखाएं !आयोग ने मई के पहले सप्ताह में वैज्ञानिकों, तकनीक के जानकारों और राजनीतिक दलों को ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती दे दी है।

इन नेताओं ने चुनाव में ईवीएम की जगह बैलट पेपर के इस्तेमाल की मांग की है। ये विवाद तब और बढ़ गया था जब एमपी के भिंड में ईवीएम टेस्ट के दौरान कथित रुप से सिर्फ बीजेपी को ही वोट जा रहा था। हालांकि प्रशासन ने बाद में इस रिपोर्ट से इनकार किया था।