मुँह तोड़ जबाव नहीं,ये तो चीथड़ा उड़ाऊ जबाव है जी !

भारतीय सेना ने नौशेरा में तबाह की पाकिस्तानी चौकियां : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. मंगलवार को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की चौकी तबाह करने का एक वीडियो जारी किया है। 


भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नारुला ने कहा, 'हम कश्मीर में शांति चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान सेना आतंकियों की मदद करती है और फायरिंग करके कश्मीर में घुसपैठ करवाता है। "

यह काउंटर टेररिज्म पार्ट का हिस्सा :  
अशोक नारुला ने कहा, पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में हमारे कई गांव को नुकसान हुआ है. काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत हम एलओसी पर डोमिनेट करते हैं. उन्होंने कहा कि नौगाम ऑपरेशन में चार आतंकी मारे गए थे. यह हमारे काउंटर टेररिज्म पार्ट का हिस्सा है। 

कांग्रेस ने सेना को दी बधाई, सरकार पर उठाए सवाल :
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, इसके लिए हम देश की सेना को मुबारकबाद और सलाम करते हैं. सवाल यह है की सेना तो बहादुरी से काम कर रही है, लेकिन देश की सरकार कहां है? वह सेना की मदद के लिए क्या कर रही है? पाकिस्तान आए दिन पीओके में कैंप चला रहा है, लेकन मोदी सरकार कब उस पर दबाव डालेगी और कब यह कैंप बंद होगा, जिससे सेना के जवानों को वीरगति प्राप्त होना न पड़े। 

अब लाहौर पर भी तिरंगा फहराना है: 
शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा, हम सेना का बहुत बहुत अभनिंदन करते हैं. आज भारतीय जवानों ने जिस तरीके से पाकिस्तान के पोस्ट को ध्वस्त किया है, वह बहुत अच्छा है. देर आए दुरुस्त आए. लेकिन अब रुकना नहीं है. अब लाहौर पर भी तिरंगा फहराना है. हम सेना का अभिनंदन करते हैं। 



Image may contain: one or more people and outdoor

चार तरह के वेपंज़ से सेना ने यूं तबाह कर दीं पाकिस्तानी चौकियां, पर खतरा अभी टला नहीं?
लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक आतंकी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। एलओसी से सटे राजौरी के नौशेरा क्षेत्र में भारतीय सेना ने पाक की चौकियों को तबाह कर दिया। खबर के मुताबिक, सेना द्वारा यह कार्रवाई 9 मई को की गई। इस ऑपरेशन को अंजाम देने में सेना ने चार तरह के हथियार इस्तेमाल किए। रॉकेट लॉन्चर्स, एेंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स, ऑटोमेटेड ग्रेनेड लॉन्चर्स और रिकॉइललेस गन्स। हालांकि, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इतने मोर्चों पर मुंह की खाने के बावजूद पाक अपनी साजिशों को अंजाम देने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास दोबारा से आतंकी साजिश रचने में लगा हुआ है। पाक समर्थित 300 से ज्यादा आतंकी एलओसी के नजदीक बने टेरर लॉन्च पैड्स के जरिए भारतीय सीमा के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एलओसी के नजदीक के इलाकों में ऐसे 55 टेरर कैंप हैं, जिनमें ये आतंकी बैठे हुए हैं और किसी भी चूक का फायदा उठाकर भारत में घुसना चाहते हैं। बता दें कि इस साल 1 जनवरी से अभी तक घुसपैठ की 66 कोशिशें हो चुकी हैं। घुसपैठ की आखिरी कोशिश नौगाम में हुई थी, जहां चार आतंकियों को मार गिराया गया था। हालांकि, तीन सैनिकों को अपनी शहादत देनी पड़ी थी।
पिछले साल सितंबर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के कई लॉन्चपैड्स तबाह हो गए थे। इसके बाद एलओसी के इलाके में आतंकियों के कैंप काफी पीछे हट गए थे। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ हफ्ते से एलओसी के नजदीक आतंकियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। रावलाकोट, हजीरा और पीओके के इलाकों में टेरर कैंपस की संख्या में भी अचानक से इजाफा हो गया है। पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने इन टेरर कैंपों को रिऐक्टिवेट कर दिया है। यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि घाटी में भी सिर्फ बारामूला इलाके में 90 के आसपास आतंकी सक्रिय हैं।........Tanmay Modh