अर्नब गोस्वामी और टाइम्स नाउ चैनल के कई घोटालों में प्रमुख भूमिका सामने आई है...


'NATION WANTS TO KNOW ‪#‎लश्कर_ए_मीडिया‬ के सबसे बड़े लाल के बारे मे.....अर्नव गोस्वामी पर अब तक का  बड़ा खुलासा..जानिए ... 
'NATION WANTS TO KNOW'. ये एक ऐसी लाइन है जो अंग्रेजी न्यूज़ चैनल देखने वालों को अधिकतर याद रहती है... बड़े-बड़े नेताओं, एक्टर्स और न जाने हर हस्ती पर झल्ला कर और चिल्ला कर बात करना... ऊँची आवाज़ में अपनी हर बात सत्य साबित करने की कोशिश करना ये खासियत हैं इस लाइन को बोलने बाले महान पत्रकार की...मैं बात कर रही हूँ  TIMES NOW के महान पत्रकार मिस्टर अर्नव गोस्वामी की...
जो शायद ये नहीं जानते की ऊँची आवाज़ में बात करने से हर बार सत्य साबित नही होती और ज़्यादा बोलने वाले को लोग कम ही सुनना पसंद करते हैं... चलिए आज मैं आपको मिस्टर अर्नव गोस्वामी के बारे मैं कुछ बातें बताती हूँ.... डिअर अर्नव गोस्वामी 'NATION WANTS TO KNOW' 'राष्ट्र (देश) जानना चाहता है' कुछ बाते आपके बारे में....
भारतीय मीडिया का सबसे बड़ा गुंडा व दलाल अर्नब गोस्वामी के कई घोटालों में प्रमुख भूमिका सामने आई है..... दलाली की रकम का लेन देन अर्नब गोस्वामी अपनी बेहद अंतरंग सहयोगी या फ्रैंक्ली स्पीकिंग अर्नब गोस्वामी की एजेंट-कम-पर्सनल सेक्रेटरी, नाविका कुमार के जरिये करता है.... अर्नब गोस्वामी अपनी एजेंट नविका कुमार के जरिये नोएडा में करोड़ों का आलीशान बंगला और लेम्बोर्गिनी कार तोहफे में पायी है..( नोएडा का आलीशान बंगला रोबर्ट वाड्रा जमीन घोटाले की रियल एस्टेट कंपनी DLF ने ही दिया है..... 2G घोटाले की प्रमुख कंपनी एस्सार ने अर्नब गोस्वामी को लेम्बोर्गिनी कार गिफ्ट की है )
अर्नब गोस्वामी के नॉएडा स्थित इस बंगले को कॉमनवेल्थ घोटाले की आरोपी कंपनियों ने अपने खासम खास लोगों के लिए बनाया था, जिसमे मीडिया को मैनेज करने वाले दलाल भी शामिल थे...गौरतलब है कि टाइम्स नाउ के मातृ संगठन बेनेट एंड कोलमेन के अखबार 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' को कॉमनवेल्थ खेल के विज्ञापन का कॉन्ट्रैक्ट मिला था जिसका अर्नब गोस्वामी ने बंगला हासिल करने में खुलकर दुरूपयोग किया था... इस मामले में CAG की जाँच रिपोर्ट में कहा गया था कि कॉमनवेल्थ घोटाले में कुछ अंग्रेजी न्यूज़ चैनलों के प्रमुखों को बड़ा हिस्सा दिया गया था... इस रिपोर्ट मे अर्नब गोस्वामी की एजेंट नाविका कुमार का नाम भी था... कॉमनवेल्थ घोटाले की रिपोर्ट में अर्नब गोस्वामी का गुरु NDTV का मालिक और धुर वामपंथी ईसाई प्रणव रॉय भी शामिल है...
NDTV के मालिकों पर 5500 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग का केस चल रहा है जिसे पी. चिदंबरम ने दबा दिया था इस घोटाले को आप सबूतो के साथ यहाँ पढ़ सकते हैं लिंक -https://www.facebook.com/aditi.gupta.12327608/posts/1608473182752999
ध्यान देने वाली बात है कि पी.चिदंबरम NDTV के 60% हिस्से का मालिक भी है... ऐसे घोटालेबाज़ प्रणव रॉय का चेला है अर्नब गोस्वामी।
अर्नब गोस्वामी और परम घोटालेबाज चिदंबरम में बेहद करीबी रिश्ते हैं... उस समय का वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कॉमनवेल्थ घोटाले की CAG की नाविका कुमार को बेनीफ़िशरी के तौर पर नामित करने वाली इस रिपोर्ट को दबा दिया... 2010 के नीरा राडिया कांड में भी अर्नब गोस्वामी की खासमखास नाविका कुमार 2G की आरोपी कंपनी के लिए लॉबिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गयी थी... इन टेप्स में नाविका कुमार नीरा राडिया के जरिये टेलीकॉम मंत्री ए.राजा से एक खास कंपनी की सिफारिश करने की बात कह रही थी... साथ ही इस बात को गुप्त रखने का आश्वासन भी दे रही थी।
आज कल अर्नब गोस्वामी आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान को प्रोमोट कर रहा है... आशीष खेतान तहलका मैगज़ीन में 2G घोटाले की आरोपी कंपनी एस्सार कंपनी के लिए सीबीआई के खिलाफ फ़र्ज़ी खबर लिखता था... आशीष खेतान का मालिक था तरुण तेजपाल जो बलात्कार केस में जेल जा चुका है।
- ये वही अर्नव गोस्वामी हैं जिसे सोनिया गांधी की ब्रिटिश कंपनी बेनेट एंड कोलमैन से सिफारिश के चलते 23 जनवरी 2006 को शुरू हुए टाइम्स नाउ चैनल का सीधे एडिटर इन चीफ बन गया.... टाइम्स नाउ पर अर्नब गोस्वामी ने अपना पहला इंटरव्यू सोनिया गांधी का ही लिया था..... और जिस राहुल गांधी ने आज तक किसी न्यूज़ चैनल को अपना इंटरव्यू नही दिया उसने अर्नव गोस्वामी को अपना इंटरव्यू दिया था..... जो माँ - बेटा किसी भी चैनल को वक्त नही देते इस पर क्यो मेहरबानी दिखाई थी ??
- ये वही अर्नव हैं जिसने जब 6 जून को लन्दन के सन्डे टाइम्स ने ललित मोदी के यात्रा दस्तावेजों को लेकर एक श्रृंखला शुरू की थे तो खुद 14 तारीख को इस खबर को सन्डे टाइम्स से उठाकर अर्नब ने अपना खुलासा बना कर पेश कर दिया... 15 जून को ललित मोदी के वकील महमूद आब्दी के प्रेस सम्मलेन में बांटे गये दस्तावेजों को फिर उन्होंने एक नये खुलासे की शक्ल दे दी... और कहा की वसुंधरा राजे पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करने जा रहे...
- ये वही अर्नब हैं... जब सारी दुनिया सलमान खुर्शीद की खबर चला रही थी तो ये सलमान की पत्नी का इंटरव्यू चला रहे थे
- ये वही अर्नव हैं जिसके ऊपर दुबई के बुर्ज खलीफा में एक पार्टी के दौरान सुनंदा पुष्कर ने शराब उड़ेल दी थी और थप्पड़ मारे थे... उस पार्टी के बारे में भी अर्णब को बताना चाहिए की यह वहां कौन सी सेटिंग करने गए थे??
- अर्नव बताये की टाइम्स नाउ के मालिक जैन साहब किसकी ज़मीनों में पैसा लगा रहे हैं??
- अर्नव बताये की उसका मालिक अशोक जैन जब ED के छापे की बाकायदा गिरफ्त में था तब किसकी प्रार्थना पर उसे इलाज कराने विदेश जाने दिया गया था ?? लिंक -http://expressindia.indianexpress.com/…/19980…/18555484.html
- अर्नव बताये की महीने भर पहले प्रोमो चलाने के बाद राजीव शुक्ल की खबर किसके कहने पर गिरा दिया गया??
मीडिया आज एक धंधा बन गया है.... कभी यह मिशन हुआ करता था छोटा मुंह और बड़ी बात होगी पर यह भी सत्य है की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आने के बाद पिछले बीस सालों में मीडिया का बाजारीकरण अधिक तेज़ी से बढ़ा है. ....राजीव शुक्ला , आशुतोष और न जाने ऐसे कितने अनसुने बड़े नाम है जो मीडिया की दलाली करके आज नेता बन गए... अर्नव भी उसी कड़ी से जुड़े एक नामचीन पत्रकार है.... बदतमीजी की सारी हदें लांघने वाले अर्नब न जाने कितने सकैंडल्स को घोल कर पी चुके हैं... यह भी जग जानता है... अर्नव खबरों का थिएटर चलाते चलाते सियासत की कड़ी बनना चाहते हैं ...
वह अपनी तरह का मगरूर ख़बर कारोबारी है जो अपने हिसाब से खबरें परोसता है.... अर्नव को लगता है की लगातार चिल्लाने से और अपने आपको हीरो पेश करने से आप हीरो बन जाएंगे...लेकिन जैसे वी के सिंह वाले केस मे इनका हाल हुआ वैसे ही हाल होगा इनका... जनता को अति पसंद नही है.... जनता अपने ऊपर किसी को पसंद नही करती और अब जनता पहले जैसी नही काफी जागरूक हो चुकी हैं यह बात अच्छे से अर्नव को अब समझनी चाहिए।
रोज़ किराए के चार पांच लोगों की चौपाल लगाकर अर्नव गोस्वामी ऐसा ज़ाहिर करते हैं कि टाइम्स नाउ पर देश की सबसे बड़ी अदालत चल रही हो जहाँ वकील, मुंशी अह्ल्मक और जज... सभी कुछ वो (अर्नव गोस्वामी) खुद हैं...
खैर... डिअर अर्नव गोस्वामी 'NATION WANTS TO KNOW' 'राष्ट्र (देश) जानना चाहता है' आपसे इन सवालो के जवाब तो कृपा कभी अपने चैनल पर इनका भी जवाब दीजिये देश को बताये यह सब बात आपकी अति कृपा होगी... Aditi Gupta