दिल्ली वालों को याद आ रही है मोदी की बात "ऑटो वाला बोलता “बैठने का फ्री है उतरने का नहीं”

 दिल्ली वालों को याद आ रही है मोदी की बात : मोदी ने एक चुनाव सभा में कहा था” एक ऑटो वाला था। वो सवारियों को मुफ्त में बैठाने का का वादा करता था। सवारियां मुफ्त के चक्कर में ऑटो में बैठ तो जाती थीं लेकिन उतरने वक्त ऑटो वाला उनसे पैसे मांग लेता था। जब सवारियां बोलती कि आपने तो फ्री में बैठाने का बोर्ड लगा रखा है तो ऑटो वाला बोलता “बैठने का फ्री है उतरने का नहीं” मतलब एक जेब में डालो दुसरे से निकाल लो।दिनेश भंडुल·