
Support IPS Amitabh Thakur - Justice For IPS Amitabh Thakur
https://www.facebook.com/justiceforipsamitabhthakur
उत्तर प्रदेश के ईमानदार Senior IPS Officer IG Amitabh Thakur को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने दिया फोन पर धमकी, दर्ज कराया झूठा रेप केस और किया निलंबित! IPS अफसर अमिताभ ठाकुर जी के साथ इन्साफ हो इसके लिए शुरू किया गया यह अभियान, आप सभी इस मुहीम में दें साथ ........ ||
Anil Kumar Upadhyaya : आदरणीय अमिताभ ठाकुर जी व श्री सूर्यदेव सिहँ जी , सादर नमस्कार। ... आप पर सबका निशाना है .. पत्रकारों के धरने में आपने खुल कर बोला पर चाटुकारिता करके पोज़ीशन पाये पूँजीपतियों के नौकर पत्रकारों से आपके सत्य को बल नहीं मिल पायेगा ... बातों को घुमाने और तोड़ मरोड़ कर बदलने की महारत रख रहा है आज का पेशेवर बिकाऊ मीडिया और नेतागिरी केवल पैसे की है। कर्म वाली आंदोलन - सत्याग्रह त्याग की राजनीति किसी बिरले के ही पास होती है। ...ऐसे में पूर्ण पारदर्शी है केवल फेसबुक। ... केवल फेसबुक को आप दोनों अपना व्यावहारिक अस्त्र बना सकते हैं। एक बने अड्डा - एक हो ग्रुप। एडमिन हों चार। दो हों अमिताभ ठाकुर - नूतन ठाकुर और दो हों सूर्य देव सिहँ व जिनको अपने साथ ये रखना चाहें। ... कोई प्रेस कान्फ्रेसं नहीं। ग्रुप भी फेसबुक को पेमेन्ट देकर हाई कोर्ट को सूचना देकर बनें पूर्ण पारदर्शी। .... खुला सँवाद करने फिर मुलायम को - अखिलेश को सबको उतरना हा होगा फेसबुक पर। प्रदेश - देश नहीं सारी दुनिया के मीडिया की - पूरी दुनिया की सोशल नज़र होगी। .... मीडिया को भी पारदर्शी होकर फेसबुक का ही पीछा करने के सिवा कोई चारा नहीं मिलेगा। क्या विचार है इस ज़बरदस्त विचार पर।



Dayanand Pandey : अमिताभ ठाकुर की मुलायम सिंह यादव को पहली शह। अरबों रुपए के घोटाले में फंसे नॉएडा के इंजीनियर यादव सिंह को मुलायम सिंह और उन के पुत्र अखिलेश यादव लगातार बचाते रहे । पर अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर द्वारा दायर पी आई एल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच के आदेश आज जारी कर दिए हैं । ज़िक्र ज़रूरी है कि अमिताभ ठाकुर को दी गई चार्ज शीट में एक आरोप यह भी है कि वह पी आई एल बहुत करते हैं । जनहित के मुद्दों पर अगर सरकार आंख मूंदेगी , भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लोगों को बचाने के लिए सारी ताकत लगा देगी , अपने कुकर्मों पर परदे डालने के लिए मीडिया को खरीद लेगी तो अमिताभ ठाकुर जैसे लोगों को , सूर्य प्रताप सिंह जैसे लोगों को जिन की आत्मा अभी मरी नहीं है , सामने आना ही होगा । कोई सरकार , कोई सिस्टम इन को नहीं रोक सकता । ज़िक्र ज़रूरी है कि सूर्य प्रताप सिंह को भी अखिलेश सरकार ने कल चार्ज शीट थमा दी है। कहां तो सरकारों को ऐसे ईमानदार अफसरों को शासन में जगह दे कर , इज़्ज़त दे कर उन का बेस्ट लेना चाहिए । कहां इन को प्रताड़ित किया जा रहा है सच कहने के लिए । सूर्य प्रताप सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप खुल कर और प्रमाण सहित लगाए हैं । वह भी फेसबुक पर । सरकार के पास उन के सवालों का कोई जवाब नहीं है । कोई काट नहीं है तो उन पर बेवकूफी के बचकाने आरोप लगा कर सस्पेंड कर रही है , चार्ज शीट दे रही है। सरकार कटघरे में है , यह अधिकारी नहीं । बताईये कि अखिलेश सरकार कि नज़र में यादव सिंह पाक साफ लेकिन अमिताभ ठाकुर और सूर्य प्रताप सिंह दोषी ! अजब है यह भी !
