Pages

क्या ये पियक्कड़, मसखरे आप सांसद भगवंत मान बनायेंगे पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश ?


पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी मामले में आयोजित शहीदी समारोह में शराब पीकर पहुंचे आप के सांसद। ये आप सांसद और कोई नहीं बल्कि संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान थे।........केजरीवाल ने कहा उनकी पूरी तरह जांच होनी चाहिए कि क्या पकड़े गए लोग सचमुच में दोषी हैं। 

पंजाब के संगरुर से आप सांसद भगवंत मान पर एक शोक सभा में शराब पीकर पहुंचने का आरोप है। फरीदकोट में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए दो सिखों की मौत पर शोक सभा चल रही थी, जिसमें ग्रंथी ने भगवंत मान को नशे में धुत पाया।जब दरबार साहिब के पूर्व ग्रंथी जगतार सिंह को अंदेशा हुआ कि भगवंत मान नशे में हैं तो उन्होंने उनसे तुरंत बाहर जाने को कहा। जगतार सिंह ने बताया कि मैंने मान के मुंह से दुर्गंध आती महसूस हुई। इस तरह का अपमानित कार्य करने पर मान को भविष्य में ऐसे किसी मंच पर नहीं बुलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मान को इसके लिए पूरे पंजाब से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सभा के बीच मान की इस गितिविधि का ऐलान किया जाता तो भीड़ उन्हें पीट भी सकती थी, इसीलिए उस वक्त मैंने उस वक्त उन्हें बिना बहस किए, बाहर निकल जाने को कहा।
AAP MP bhagwant mann arrived drunk in religious program, organically


गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में आयोजित शहीदी समारोह में शराब पीकर पहुंचे आप सांसद, मच गया बवाल। 


क्या ये पियक्कड़ मसखरे आप सांसद भगवंत मान बनायेंगे 

पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश ??


पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी मामले में आयोजित शहीदी समारोह में शराब पीकर पहुंचे आप सांसद। ये आप सांसद और कोई नहीं बल्कि संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान थे।

दरअसल पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी मामले में रविवार को गांव बरगाड़ी में शहीदी समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में संगरूर से सांसद भगवंत मान भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।जानकारी के अनुसार सांसद मान अपनी पार्टी के स्टेट कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर के साथ स्टेज पर बैठे थे। इस दौरान उनके साथ बैठे एक अन्य नेता को उनसे शराब की बदबू आई। नेता ने आरोप लगाया कि सांसद शराब पीकर कार्यक्रम में पहुंचे थे।सांसद भगवंत मान से शराब की बदबू आने पर नेता ने तुरंत ही शहीदी दिवस के आयोजकों को जानकारी दी। इसके बाद हंगामा मच गया

जानकारी मिलते ही सिख जत्थेबंदियों के कार्यकर्ताओं ने मान को स्टेज से उतार दिया और बाद में उन्हें समारोह स्थल से ही बाहर जाने को मजूबर कर दिया गया।






AAP's Punjab CM candidate gets chased by people for being drunk. MP Bhagwant Mann chased out by public after he turned up drunk at protests in Punjab. AAP will save Punjab from addictions? AAP claims Bhagwant Mann is a CM material from their end. Shameful.