गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी पर सिखों के प्रदर्शन के दौरान जालंध्ार में बवाल। दो समुदायों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले। पुलिस के सामने बेखौफ लहराए हथियार। देखिए तस्वीरें।
केजरीवाल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना को लेकर उपजे विवाद से पूरा पंजाब जल रहा है। ऐसे हालात के लिए किसी दूसरे को जिम्मेवार ठहराकर पंजाब सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकती।
गांव सरावां में मृतक गुरजीत सिंह के आवास पर पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह सभी के लिए एक दुखदायी घटना है कि पहले गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को चोरी किया गया और बाद में उसकी बेअदबी की गई।
JUDGEMENT DELIVERED BY DELHI CM KEJARIWAL IN PUNJAB
VIOLENCE :
केजरीवाल ने कहा कि यह घटना गंदी राजनीति का एक हिस्सा है
और इस तरह की राजनीति को आम जनता ही ठीक कर सकती है।
केजरीवाल ने पूछा क्या पंजाब घटनाओं में पकड़े गए लोग सचमुच
दोषी हैं और उन्हें छोड़ने की माँग की ।
केजरीवाल ने कहा कि इस घटना के खिलाफ शांतिपूर्वक रोष जताने वाले लोगों पर
पुलिस ने सीधी गोलियां दाग दी और दो भाइयों को शहीद कर दिया।
इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने पीड़ित परिवारों से हमदर्द जताई और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। इस दौरान केजरीवाल ने इस घटना में पुलिस की तरफ से गिरफ्तार पंजगराईं खुर्द के दो सिख भाईयों के परिवार से मुलाकात की और उन्हें भी न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
गांव नियामीवाला में मृतक किशन भगवान सिंह के परिवार से मिलने के उपरांत केजरीवाल ने कहा कि यह घटना गंदी राजनीति का एक हिस्सा है और इस तरह की राजनीति को आम जनता ही ठीक कर सकती है।
एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि इन घटनाओं में विदेशी हाथ होने की जांच करवाई जा सकती है और इसमें कोई ज्यादा समय नहीं लगता। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोपियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की धीमी गति सवाल पैदा करती है। इस मामले में जो भी आरोपी पकड़े गए हैं उनकी पूरी तरह जांच होनी चाहिए कि क्या पकड़े गए लोग सचमुच में दोषी हैं।