मोदी जी ने आज बक्सर रैली में एक बड़ा खुलासा किया कि कुछ
राजनेतिक पार्टीया ( लालू + नितीश + सोनिया) दलितों ,महादलितो
और पिछड़ों को दिए गए आरक्षण में से 5% की कटौती करके दुसरे
किसी संप्रदाय विशेष को देना चाहते है लेकिन मोदीजी ने वादा
किया कि चाहे कोइ जान की बाजी भी लगानी पडे तो भी दलितों,
महादलितों को मिलने वाले आरक्षण को कोई एक रत्ती भर हाथ भी नहीं
लगा सकता।

#लद्दाख के परिषदीय चुनाव में अभूतपूर्व जीत के बाद #असम पर्वतीय चुनाव में भी मची नमो: की धूम!!! गुँजा बीजेपी विजय का शंखनाद..................Monica Khanna
लद्दाख: 24 में से 18 सीटे ........असम: 26 में से 23 सीटे....पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी ने बनाया इतिहास!!!
लद्दाख और असम की तरह बिहार में भी Iron Man मोदी जी को Support करें lजय हिन्द जय माँ भारती!!
बिहार में महागठबंधन अपने संभावित हार से परेशान अब पैसे उगाही के चक्कर में लगे हुए है क्योकि 8 नवम्बर के बाद जब बेकार हो जायेगे तो कोई घास भी नहीं डालेगा | इसलिए लोगो से ये बोल रहे है कि हमारी सरकार बन रही है हमे पैसा दो हम आपको देखेगे |
एक और मोदी जी देश से गरीबी हटाने का प्रयास क्र रहे है तो दूसरी ओर महाठगबंधन बिहार को गरीबी, अँधेरे और अराजकता में धकेलने के लिए जादू टोना के साथ साथ पैसा उगाही कr रहे है | इज्जत और शान से जीने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी का वोट करना हमारा धर्म है |
लद्दाख में 90% मुश्लिम है और निकाय चुनाव बीजेपी को भारी बहुमत से जिताकर उन्होंने कथित सेकुलरवादियो को बता दिया है कि अब वो झांसे में नहीं आनेवाले और उनकी प्रमुख पसंद भाजपा है और देश की शान के लिए कमल छाप पर वोट करना है | जय हिन्द |...................Ashok Mishra


बिहारियों को बाहरी किसने बनाया? बिहारी बनाम बाहरी .......बहुत परेशान किया है् लालूऔर नीतीश कुमार ने तो कोई अप्रवासी बिहारी गुजरात से इनको अपना गुस्सा दिखाकर को करारा जवाब देरहा है l