मोतिहारी में लहराया पाकिस्तानी झंडा.राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज़.......one Serious Question, where Bihar is Heading ?



           




मोतिहारी में लहराया पाकिस्तानी झंडा.राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज़.

........one serious question, where Bihar is heading ?








             

नीतीश बाबू, आखिर आप भी मनसिक कुपोषित ही निकले.... नीतीश जी काश कि आपने मोदी जी का साथ नहीँ छोड़ा होता तो बिहार की तरक्की मे चार चाँद लग गये होते. नीतीश जी,हम जैसे युवा नौजवान को हर पल अपने घर की याद सताती रहती है.घर से कई सौ किलोमीटर दुर हम मस्ती करने नहीँ बल्कि मजबूरी मे पेट पालने हेतु नौकरी करने को ही आते हैं.वो भी इसलिये कि आपने हम युवावर्ग को बिहार से भागने के लिये मजबूर ही कर दिया.किसको अच्छा लगता है कि ऑफिस से थक के आप घर आयें और कच्चा चावल ही जैसे तैसे पका कर खाये.किसको पड़ी है कि लालू यादव जैसे गंदे राजनेता के कारण बदनामी का दंश झेलने को मजबूर होये.किसको अच्छा लगता है कि अपनो से दुर बेगानों के बीच थकावट वाली जिन्दगी जिये. नीतीश जी,हमने तो आपको एक उम्मीद के रुप मे देखा,लेकिन गलती हमारी ही थी.हम भूल गये थे कि जहरीला कीड़ा दंश मारता ही है.आपने लालू के तलवे चाट के ये दिखा दिया कि आप मानसिक रुप से कुपोषित है.जी,वही लालू जिसने बिहार को बरबाद कर डाला.आपकी मनसिक विकलांगता तो तब दिखी जब आप कोंग्रेस की गोद मे जाकर बैठ गये.वही कोंग्रेस,जिसने आजतक देश मे भ्रष्टाचार कर देश को गरीबी के दलदल मे धकेल दिया.जावो नीतीश बाबू,आपको अपनी गलती का एहसास तो बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव के वक्त हों ही गया था.लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आपके पास हाथ मलने के सिवा कूछ न बचेगा.बिहार को बरबाद करने वालो के साथ जुगलबंदी करना शायद आपकी राजनीतिक जीवन की भारी और अंतिम भुल साबित होगी.तब शायद आपको भी अपने मानसिक रुप से कुपोषित होने का एहसास हो ही जायेगा. ज्ञानेंद्र............Kumar Gyanendra