


wah kya sarak marg banwaya hai nitesh jee ne sarak itna chamak raha hai ke unka poster ka mirror sarak par ban raha hai???
आजकल पंजाब में हूँ । पंजाब में आजकल एक अजीब सी बेचैनी सी है । लेबर की बड़ी ज़बरदस्त कमी है । आम तौर पे यहां इन दिनों दिहाड़ी लेबर की कोई ख़ास डिमांड नहीं रहती । हालांकि धान की कटाई चल रही है पर यहां कटाई अब harvestors से होती है । पर किसानों के पास एक दो लेबर तो हमेशा रहते ही हैं । पशु सम्हालने और खेती में ऊपरी काम के लिए । लेबर आम तौर पे दीपावली छठ पे घर जाती थी । इस बार चुनाव के कारण कुछ जल्दी चली गयी । अब छठ मना के लौटेगी । यानि 15 nov के बाद । इन दिनों यहां लेबर की भीषण shortage चल रही है ।। पंजाब हरियाणा का किसान और उद्यमी आशंकित है । भयभीत । इस बार जब उसने अपने लेबर को विदा किया तो बड़े प्रेम से दो जोड़ी नया कपड़ा दिया । रास्ते के लिए देसी घी में बना पूड़ी परांठा दिया । body language चीख चीख के कह रही थी ........प्लीज़ मत जाओ ....... मुझे छोड़ के मत जाओ । please don't do this to me . तुम्हे मेरे प्यार की कसम । राम सजीवन........ आई लव यू ........... और आँखों में आंसू लिए दूर जाती ट्रेन को देर तक हाथ हिलाता रहा । मानो पूछ रहा हो ........ आओगे न ? मुझे भूल तो न जाओगे ? शेष भारत बड़ी आस लगाए बिहार की और तक रहा है । अगर बिहार में लालू नितिस आ गए तो राम सजीवन लौटेगा वरना ......... अब भूल जाओ राम सजीवन को ...........
जय भाजपा जय बिहार.................
Bipin Mishraजय भाजपा जय बिहार.................