केरल में कॉलेज परिसर में वामपंथी मना रहे हे गौ मास उत्सव।अपने हिन्दू विरोध और मुस्लिम समर्थन के लिए जाने जनि वाली SFI और KSUI ने केरल के विभिन्न कॉलेजो में बीफ उत्सव सरु कर दिया हे और इसे नाम दिया गया हे गौ मांश के लिए प्यार ( love for beef)
सीएम कॉलेज की स्थापना इंग्लॅण्ड की चर्च मिसिनरी 1917 में की गयी थी। भारत के पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायण इसके पूर्व छात्र रह चुके हे। इस घृणित घटना से पता चलता हर केरल वामपंथी और देशद्रोही ओ के बिच में घिर चूका हे।



