Kuldeep Mehta : कांग्रेस पार्टी सहिष्णुता को मुद्धा बना कर फिर संसद ठप्प करने वाली है। क्या उसके पहले भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्र विरोधी कुकृत्य को जनता के बीच ले जायेंगे ? क्या जनता को यह समझाने का प्रयास करेंगे कि सत्ता के लिए एक पार्टी देश के दुश्मनो से अपवित्र संधि करने के लिए तैयार है ? डेढ़ वर्ष में मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय पर ऐसे क्या अत्याचार किये जिससे कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान जा कर यह कहना पड़ रहा है कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है ?
पाकिस्तान के पास नरेन्द्र मोदी को हटाने के दो ही उपाय है। एक: दहशतगर्दी का सहारा लें नरेन्द्र मोदी की हत्या करवा देना। दो: भारत की संसद को बम से उड़ा देना।मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद के देशद्राही बयानों के बाद कांग्रेस बेकफूट पर आ गयी है और भाजपा फ्रंट पर आ गयी है। बिहार चुनाव परिणामों से उत्साहित हो कर कांग्रेस नेतृत्व असहिष्णुता के मामले में संसद में हंगामा करने का प्रायोजित षड़यंत्र रच रही है। उसके पहले भाजपा नेता चाहें तो पूरे देश में कांग्रेस के देशद्रोह को प्रचारित कर कांग्रेस नेतृत्व से जवाब मांग सकती है। उन्हें संसद में हंगामा करने दें, भाजपा जनता के बीच जा कर कांग्रेस नेतृत्व को कठघरें में खड़ा कर सकती है। भाजपा को अब रक्षात्मक नहीं, आक्रामक हो कर जनता को अपनी बात समझानी होगी। सोनिया और राहुल की जोड़ी को बेनकाब करना होगा।


सलमान खुर्शीद ने कहा था कि जब तक मोदी है, पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता नहीं हो सकती। इसके थोड़े ही अन्तराल के बाद मणिशंकर अय्यर ने मोदी को हटाने की एक तरह से अपील ही कर डाली। इन दोनों नेताओं की जबान नहीं फिसली है, वरन एक सोची समझी रणनीति के तहत इन्होंने ऐसा बयान दिया है, ताकि भारत के अल्पसंख्यक भाजपा को कभी वोट नहीं दें।
मोदी सरकार यदि थोड़ा सा ही आत्मबल जुटाये, तो उनके विरोधी फ्रंट को बूरी तरह से तहश-नहश कर सकती है। अकेले डॉ स्वामी ने गांधी परिवार की नींद उड़ा दी, पर सरकार सोनियां-राहुल की असहिष्णुता को लाचारी से झेल रही है?
देश के लिए खतरे कि घंटि बजी ?कुछ दिनों पहले पंजाब मे धर्मग्रंथ जलाने कि घटना हुई थी l ईससे पंजाब मे बडि मात्रा से आगजनी और हिंसा हुई थी l ये आग काँग्रेसकी लगाई हुई है l ईसका सबुत - पहले हिंसा होती है वहाँ पहले राहुल गाँधी पहुँचता है l काँग्रेसने ईसी घटना के बारे मे पंजाब मे एक रैली कि थी ! ऊस रैली मे " खलिस्तान " के झंडे " फहराए गए और भारत विरोधी नारे दिए गए !
काँग्रेस ईस देश मे असहिष्णुता फैला रहि है ! पंजाब के मुख्यमंत्री ने ईस घटना को बडी गंभीरता से लिया है ! और ऊन्होने सीधा राहुल पर आतंकवाद का आरोप लगाया है जो सच है !!