#जंगलराज का एक और खौफनाक तस्वीर कल सरेआम हत्या के बाद आज सिवानः जिला के पचरुखी में एक बड़े व्यवसायी का सरेआम अपहरण कर लिया गया । आज सुबह व्यवसायी आरा मशीन, ईट भट्ठा, दवा व खाद के बड़े व्यवसायी हरिशंकर सिंह हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक करने स्टेशन की तरफ निकले। वहां पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए।
सुबह-सुबह सरेआम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत है। खबर जैसे ही बाजार में फैली, लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित व्यवसायियों ने पचरुखी बाजार को बंद कर दिया है। उन्होंने पचरुखी में ही सिवान-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।....................Naresh Jha


हर दिन की तरह रविवार की भी सुबह छह बजे हरिशंकर सिंह पंचरुखी रेलवे स्टेशन पर टहल रहे थे। उनकी प्रतिक्षा में पहले से घात लगाए चार हथियारबंद अपराधियों ने उनके पंचरूखी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उनपर हमला कर पहले घायल कर दिया फिर उन्हें अपने साथ मार्शल जीप में बैठाकर लेकर निकल गए। घटना का आस पास के लोगों की ओर से विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तल दिखाकर उन्हें भयभीत कर दिया।
रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान लगाने वाले गौतम शाह ने बताया कि ये लोग पिछले चार दिनों से यहां पर आ रहे थे। हरिशंकर सिंह के किसी के साथ रहने होने के कारण ये वापस लौट जा रहे थे। सिंह आज अकेले थे, इसका लाभ लेकर अपराधी उन्हें अपने साथ लेकर चलते बने।इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए हैं। सीवान पंचरुखी मार्ग को जाम कर दिया गया है। पंचरुखी रेलवे ट्रैक पर भी घटना से आक्रोशित लोगों के उतर जाने के कारण सुबह सात बजे से ट्रेनों का परिचालन रुका हुआ है।
जंगलराज २ का साप्ताहिक बड़ी घटनावो का लेखा जोखा :रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान लगाने वाले गौतम शाह ने बताया कि ये लोग पिछले चार दिनों से यहां पर आ रहे थे। हरिशंकर सिंह के किसी के साथ रहने होने के कारण ये वापस लौट जा रहे थे। सिंह आज अकेले थे, इसका लाभ लेकर अपराधी उन्हें अपने साथ लेकर चलते बने।इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए हैं। सीवान पंचरुखी मार्ग को जाम कर दिया गया है। पंचरुखी रेलवे ट्रैक पर भी घटना से आक्रोशित लोगों के उतर जाने के कारण सुबह सात बजे से ट्रेनों का परिचालन रुका हुआ है।






Photos from Kshitiz Singh

