मैडम सोनिया किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करी है तो आप उसका विरोध करो पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे क्यों ?

केरल से एक मित्र ने चौकाने वाला वीडियो भेजा है , केरल में हज़ारो लोगो की भीड़ पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रही है , कारण जानते हो क्या है ? केरल में एक अखबार ने पैगम्बर मोहम्मद पर कोई टिपण्णी कर दी है !
पर हमारा सवाल यह है अगर अखबार ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करी है तो आप उसका विरोध करो पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे क्यों ?क्या देश की अफज़ल प्रेमी गैंग की मीडिया इस वीडियो को दिखाने की हिम्मत दिखाएगी ? जवाब है नहीं !
मैडम सोनिया, Kerala is ruled by your Congress party, किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करी है तो आप उसका विरोध करो पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे क्यों ?

देशद्रोहियों के प्रति सहानुभूति और देशभक्तों के प्रति नफरत क्यों ?

सत्ता खोने के बाद पुन: सत्तासीन होने के लिए जो कोंग्रेसी देशद्रोही लोग देश के दुश्मनों के साथ मिल कर अपराधिक षड़यंत्र रच रहे हैं, उनकी नीति और नीयत हम भारतीय समझ चुके हैं। जिन्हें देश के जवानों की शहादत में खोट दिखार्इ दे रही है, ऐसे देशद्रोहियों की हमे पहचान हो गर्इ है।ऐसे लोग किसी भी दल से जुड़े राजनेता हों, टीवी चेनलों के मालिक हों या पत्रकार हों, उनसे भारत की जनता सवाल-तलब करेगी। हम इन सभी लोगों का सामुहिक तिरस्कार करेंगे। जो घृणा के पात्र हैं, वे सम्मान के अधिकारी नहीं है।
अत: हमारे लिए यह जरुरी है कि देशद्रोहियों की मदद करने वाले और उनके समर्थन में बोलने वाले राजनेताओं और राजनीतिक दलों का कभी समथ्रर्न नहीं करें। उन टीवी चेनलों को नहीं देखें, पत्रकारों की बात को नहीं सुने और पढ़े जो देशद्रोहियों को हीरो बना कर उनके पक्ष में प्रचार करते हैं और भारत, भारतीयता और भारतीय संस्कृति के विरुद्ध दुष्प्रचार करते हैं।इस देश के करोड़ो नागरिक चंद लोगों को भारत में रह कर भारतीयों के विरुद्ध घृणा फैलाने की अनुमति नहीं देंगे। भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों का अपमान पूरे देश का अपमान हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।...Sanjay Dwivedy
JayCafe Lasalgaon : "केरला डेली" मे प्रॉफेट मोहम्मद के बारे मे लिखा तो केरला कि सड़कों पर जिहादियों ने आकर ‪#‎पाकिस्तान_जिंदाबाद‬ के नारे लगाए । और आजू बाजू के लोग तमाशा देखते रह गए । हमारे दुर्गा माता को JNU मे सेक्स वर्कर कहा गया, भगवान राम को फाँसी दि गयी, लेकिन फिर भी किसी हिंदू को कोई फर्क नही पड़ा । 
कितना ‪#‎Tolerance‬ है हम में ! है ना ? कितने ‪#‎Tolerant‬ है हम ! कहाँ गए ‪#‎प्रेस्टीट्यूट_मिडिया‬‪#‎बुरखा_दत्त‬‪#‎ABP‬‪#‎NDTV‬ ‪#‎AAJTAK‬ ?