बीजेपी अध्यक्ष Amit Shah अपनी रणनीति और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चुनावी राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं अमित शाह, हाल में जिस तरह से सहिष्णुता और असहिष्णुता और JNU वाले मुद्दे पर हंगामा हुआ उस पर अमित शाह ने अपनी बेबाक राय रखी, इंडिया टुडे के कार्यक्रम में अमित शाह ने इन सभी मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखा।
Amit Shah ने कहा कि JNU में लगे देश विरोधी नारों के बाद वहां गए राहुल गांधी का जाना गलत नहीं था. अमित शाह ने कहा कि वहां जाकर देश विरोधी नारों का समर्थन करना गलत था, जिस तरह से उन्होने नारेबाजी करने वाले छात्रों का समर्थन किया था वो गलत था।
99 फीसदी लोग मानते हैं कि भारत माता की जय बोलना देश का सम्मान करना है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कोई तोड़ नहीं सकता, अगर कोई नारेबाजी करके या कुछ भी करके देश के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो हम उसका विरोध जरूर करेंगे l
भारत माता की जय बोलने को लेकर हुए विवाद पर Amit Shah ने कहा कि ये नारा संघ और बीजेपी की स्थापना से काफी पहले बना था, इस बात पर बहस करना बेकार है, Amit Shah ने कहा कि 99 फीसदी लोग मानते हैं कि भारत माता की जय बोलना देश का सम्मान करना है। हमने ये कभी नहीं कहा कि किसी से जबरन भारत माता की जय बुलवाया जाए।
Amit Shah ने कहा कि JNU में जो हुआ , जिस तरह से आतंकी अफजल गुरू के समर्थन में नारे लगाए गए वो देशद्रोह है, उसकी बरसी मनाना वो देशद्रोह है, जो भी देश के खिलाफ बोलेगा हम उसका विरोध करेंगे। अमित शाह ने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं कि कश्मीरी छात्रों को बचा रहे हैं तो जब उनको बचाना होता तो गिरफ्तार क्यों करते।
from Sources.