‘आर्ट आफ लिविंग’ कार्यक्रम में वंदे मातरम गीत को एक साथ 12 लाख लोगों ने आवाज दी।’

      world-culter-festival-03

हम सभी एक वैश्विक परिवार संदेश के साथ श्री श्री का विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन  
‘आर्ट आफ लिविंग’ के तीन दिवसीय विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का शांति और सद्भाव से मिल जुलकर रहने के संदेश के साथ रविवार को समापन हो गया। आर्ट आफ लिविंग के एक बयान के मुताबिक इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ ‘जिसे एक साथ 12 लाख लोगों ने आवाज दी।’ बयान में कहा गया है कि यह तीन दिवसीय आयोजन मानवता, सामूहिक कार्य और विविध संस्कृतियों-परंपराओं के सूत्र में एक साथ बंधे मानव समाज को अर्पित एक संगीतमय और सांस्कृतिक प्रस्तुति थी। समापन समारोह में आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने उपस्थित लोगों को ध्यान का अभ्यास कराया।
World-Cultural-Festival-01
worlld-cultural-festival-05

World Culture Festival in Delhi


आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अपनी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में आने और इसे सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “आप सभी, जो पास से या दूर से आए हैं, विभिन्न आस्थाओं और राष्ट्रीयताओं के हैं, आप सभी को धन्यवाद। 

यह आपका विश्वास, स्नेह ही है जिसकी वजह से आर्ट आफ लिविंग की टीम सबसे बड़े और सर्वाधिक प्रसन्न पारिवारिक समारोह का आयोजन कर सकी।”उन्होंने कहा, “महोत्सव के आखिरी दिन मैं आपसे बस यही आसान बात कहना चाहूंगा कि हमेशा याद रखें कि हम विश्व मानव हैं। हम पहले विश्व के नागरिक हैं। एक साथ मिलकर हम वैश्विक परिवार बनाते हैं। हमें शांति, सौहार्द और मानवीय मूल्यों का संदेश हर हाल में फैलाना चाहिए।”