How would you rate PM @narendramodi's Pak policy ? asked Minhaz Merchant .

How would you rate PM @narendramodi's Pak (overall foreign ) policy ? asked  Minhaz Merchant


Ashok Jain :  NaMo policy is much beyond what we see on face , trapped in the ground situation, where you have to choose and fix many priorities : * cover up steps to manage the economic slowdown and attempt to use maximum of the opportunities available in world, * cover up the gaps in our military readiness, * to reduce the strategic weakness of insufficient military hardware stock, and * still waiting for the right time within the area, inspite of re surging internal strife and non-coperation by political opponants . NaMo is willing to hit a "task" only when he is sure of a precision finish.

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जादूगर करार दिया है। उनहोंने कहा कि मोदी जादूगर हैं, उनकी लोकप्रियता में बिल्‍कुल भी कमी नहीं आई है। खुर्शीद जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

खुर्शीद ने ये भी कहा कि मोदी के विपरीत उनकी पार्टी बीजेपी की लोकप्रियता में तेजी से कमी आई है। छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व विदेशमंत्री ने कहा कि सरकार का कार्यकाल खत्म होने में तीन साल बाकी हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन, सिक्के का दूसरा पहलू देखें तो प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बरकार है। खुर्शीद ने कहा, मुझे नहीं पता यह अच्छी बात है या गलत बात।


सलमान खुर्शीद ने मोदी की तुलना जादूगर से करते हुए कहा कि कुछ दांव उन्होंने छुपा रखे हैं जिन्हें वह 2019 के चुनाव में खेलेंगे। अपनी पार्टी कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए दुखद होगा अगर अगले चुनाव में वह सत्ता में नहीं लौटी। मोदी सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कल को ध्यान में रखते हुए विकल्प पर गंभीरता से सोचना होगा।
पाकिस्तान सरकार ने इस वर्ष होली और दिवाली पर राष्ट्रीय अवकास घोसित किया है ! सायद उसी का परिणाम है की पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिन्दू भाइयों ने जमकर होली खेली ! होली खेलने वाली सुचना मित्र बीजू लालवानी जी के वाल से प्राप्त हुई है ! इस ववत मेरे पास कोई प्रमाण नहीं है ! पाकिस्तानी हिन्दू भाइयों को होली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं !

 ‪#‎भारत_माता_की_जय‬ .......Nageshwar Singh Baghel



Rahul Gandhi and Sonia madam, the biggest forced victim of NaMo nationalist policy.
These are serious matters. Not every body's cup. Nehru legacy is weighing heavily, be it Kashmir, Tibet, China, north east, and his ambition to get Nobel prize for peace have caused indelible marks on India's body. Let us hope someone, may be the present PM, succeeds in doing something to undo the injuries inflicted by the much hyped Jawaharlal Nehru. That man was adored and loved by the people of this country ( I was one of his votaries), but he failed us miserably.........................Kushal Shankar Ojha 

West with so much resources still feel wrath of terrorism on daily bases.The present Government has tried to put all gears in top to prevent all possible but no one can guarantee where this ideologies have become so deep rooted and suicidal. Pakistan was never in such pressure before as is now, even internationally due to India 's firm stand on certain issues......................Jayesh Brahmbhat