राहुल गाँधी ने कहा कि देश में जो काम नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं वही काम पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कर रही हैं। वो भी चाहती हैं कि बंगाल में सिर्फ एक ही व्यक्ति का राज हो। उनके एमपी भी कहते हैं कि बंगाल में सिर्फ ममता बनर्जी की सुनवाई होती है।राहुल गाँधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि पार्टी में सभी लोगों को जगह मिले और सबकी सुनवाई हो, पिछले चुनाव में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा था, हमने उन्हें चुनाव जितवाया लेकिन उन्होंने हमारे साथ जो भी वायदे किये थे उन्हें एक एक करके तोडना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमारा सबसे बड़ा प्रोग्राम था भोजन गारंटी योजना लेकिन ममता ने उन्हें भुला दिया, जहाँ भी उन्हें कांग्रेस पार्टी दिखाई दी और हमने आवाज उठाई, ममता बनर्जी ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। इसीलिए हमारे कार्यकर्ताओं ने लेफ्ट के साथ चुनाव लड़ने की बात की।
उन्होंने कहा कि यहाँ पर भी मनमोहन सिंह ने पानी के लिए पैसा भेजा, लेकिन जैसे वहां पर पांच साल तक पुल पड़ा रहा वैसे ही यहाँ पर पानी पर कोई निर्णय नहीं हुआ और जो पैसा मनमोहन सिंह ने भेजा था वह वापिस चला गया और आपकी समस्या वहीँ कि वहीँ पड़ी है।
India Honest failed to understand what PAISA MMS sent to Bengal for water ? What was not done on water ? And what PAISA returned ? Is this the whole reason RaGa is angry on Didi and thus joined hands with their erstwhile arch rivals LEFT, for the last three decades ? राहुल गांधी : कांग्रेस-वामपंथी मिलकर ममता बनर्जी को उखाड़ फेंकेंगे l