Pages

कहीं ना कहीं भारत एक नई पहल के लिए तैयार हो रहा है, विश्व गुरु कहो या एक शक्तिशाली विश्व नेता मानो !



NSG में भारत की दावेदारी को झटका मिलना तय है, पर इससे निराश होने जैसी कोई बात नहीं, भारत सरकार भी ये भली भाँति जानती ही थी !उसने ये प्रयास जानबूझकर किया ताकि कुछ देशों को विश्व मंच पर नग्न किया जा सके !वर्तमान में गंभीर वैश्विक बदलाव चल रहे हैं, चीन-अमेरिका-रूस का आपसी टकराव, आतंकी घटनाएं व इस्लामिक गतिविधियों पर शक्तिशाली देशों की तीखी प्रतिक्रिया आदि, ब्रिटेन का EU से अलग होना भी मैं इसी कड़ी के रूप में देखता हूँ !चीन द्वारा आतंकी देश पाकिस्तान का समर्थन व भारत जैसे गंभीर देश का विरोध उसकी विश्वसनीयता को और कम करेगा, और उसकी यही चूक भारत के सामरिक हित में दूरगामी परिणाम लाएगी !
सांभर :-वेदांत मिश्रा ‘गुरु’

कहीं ना कहीं भारत एक नई पहल के लिए तैयार हो रहा है, कई शक्तिशाली देश उसकी अगुवाई में नए संघ, संगठन व समूह बनाने को बाध्य होंगे…. क्योंकि UNO, NSG या इन जैसे पुराने हो चुके संगठन धीरे धीरे अपनी प्रासंगिकता व विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं !
अब कई मोर्चों पर रूस, जापान और ब्रिटेन भारत की ओर आस भरी दृष्टी से देखने को बाध्य होंगे और भारत भी अपने हित साधने के लिए इनका सदुपयोग कर सकेगा !ये भविष्यवाणी तो नहीं किन्तु अंतर्राष्ट्रीय विषयों के जानकारों को पढ़कर जगी आस अवश्य है !


=============================================================================


मोदी जी के आने बाद ही तो हमे NSG का मतलब समझ आ पाया और इससे हमे क्या फायदा होगा.. ये मोदी जी कमाल ही तो है कि लोगो को अब विदेश नीति समझ आ रही है.. ये मोदी जी का ही कमाल तो है कि लोग अब अपने देश की विकास की बाते कर रहे है.. मुझे आज भी याद है जब शुरुआत मे मोदी जी ने कहा था "मै देश जगाने आया हुं" बिल्कुल मोदी जी आप इसमे सफल रहे..

भले ही आज मोदी जी एक चाईना से हार गये पर उन्होंने करोड़ो लोगो का दिल जीत लिया है.. आज विश्व के अधिक्तर देश भारत के समर्थन में खड़े है इससे गर्व की बात और क्या हो सकती है... 

इसलिए सभी मोदी जी का सहयोगी बनो और गर्व से कहो नरेन्द्र मोदी भारत की आन बान शान हमारे हीरो है !

भारत माता की जय 🇮🇳— with Aruneshbharat Swabhimani.