पाकिस्तान के बलोच प्रांत में पिछले 70 वर्षों से आंदोलन कर रहे लोगों ने इतिहास में पहली बार अपनी रणनीति में बदलाव किया है । अब तक वो अपने आंदोलनकारी अपने प्रदर्शन को पाक के मुख्य शहरों से दूर रखा करते थे परंतु अब उन्होने लाहौर कराची जैसे सबसे बड़े शहरों तक पाहुचने की धम्की दे डाली है ।अब कमर कस ली है बलूचिस्तान प्रांत के लोगों ने की वो अपने देश को पाकिस्तानी हुकूमत से हथियार के बल पे आज़ाद करवाएँगे ।
बलूचिस्तान के लोगों ने अब पाकिस्तान को सीधी धमकी दी है कि अब वो आत्मरक्षा के बजाय आक्रमण की नीति पर चलेंगे। बलूच सेना अब पाकिस्तान को घर में घुसकर मारेगी। बलूच आंदोलनकारियों की बड़ी नेता नायला बलूच ने कहा है कि अब तक बलूच पाकिस्तान पर सीधे हमला नहीं करते थे और हम पाकिस्तानी हमले से खुद को बचाते रहते थे लेकिन अब बलूच लोग और इंतजार नहीं कर सकते। अब लड़ाई बलूचिस्तान में नहीं पाकिस्तान में होगी और अब जंग का मैदान पाकिस्तान बनेगा।
ISI killed a lawyer, who was fighting for human rights for Balochis and then ISI used it's Islamic State wing to attack the hospital where Balochis are protesting against the killing of that lawyer, then ISI used pakistani media for immediately chunning Anti-India propaganda by Blaming RA&W, The religiously radical and illiterate citizens of pakistan and their foreign sympathisers bought the stupid propaganda.
Surprisingly, The nefarious design of propaganda by Paki Mullah-Military Nexus is working becouse of it's religiously radicalised population, who are too busy blaming others then looking at their past and present blunders.



This is Bluchistan, Pakistan. This is how peaceful Pakistan Army is and Pakistan has the bloody spine to comment on Indian Army in J&K.

