Pages

बारह हज़ार की थाली खाऊ फिर भी आम आदमी, हे प्रभु, मुझ को भी आम आदमी बना दे !!


Niraj Kumarअपने 49 दिन में अकसर REFERENDUM (जनमत संग्रह) की बात करने वाला केजरीवाल पिछले ढाईं वर्षों से इसकी चर्चा भी नहीं करता। जाने कहाँ चले गये जनमत संग्रह,शीला की फाइल और लोक पाल,हाय रे केजरीवाल !


Image may contain: 1 person



आम आदमी थाली @ 12 ₹
खास आदमी थाली @ 120 ₹
भगवंत मान थाली @ 1200 ₹
संदीप कुमार थाली @ 12000 ₹
धन्य है केजरी सरकार,इसकी महिमा अपरंपार!जय हो !
12-18 हज़ार की थाली और आम आदमी।#ज़ालिमविचार 
हे परम प्रभु, इस तरह का आम आदमी सबको बना और शुरुवात मुझ से कर......

Niraj Kumar
गणित थोड़ा कमजोर है इसलिए आप ही से पूछ लेता हूँ ,बारह हजार रूपये में पाँच रूपये वाली कितनी थाली आयेगी?
रमेश चन्द्रा
एक हम हैं जिनकी पूरी टेबल 450 रुपये में बुक हो जाती हैं.. और एक होते हैं दिल्ली के हरामी #आम_आदमी जिनकी एक प्लेट का 12 हज़ार लगता है !.
#कन्जरवाल ने इतने झूठे आरोप लगाए #MODIJI जी पर 
पर मोदीजी ने कभी मानहानि का केस नहीं ठोका
क्योंकि उन्हें पता है ये भिखारी,जनता का पैसा बर्बाद करेगा ! #आम_आदमी_पार्टी
अनिल बब्बिलवार
कहा दिल्ली वालों को फ्री WiFi मिल रहा था और कहा अब दिल्ली वालों को उनके ही 
C.M का खर्चा उठाना पड़ रहा है।मुरखो की दिल्ली !


Rishu Rungta
एक तरफ तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मात्र 5 रू में भरपेट भोजन थाली देने की तैयारी में है, वही दिल्ली में खुजलीवाल अपने गुर्गों के साथ 12 हजार की थाली खाकर दिल्ली की जनता की कमाई पर अय्याशी कर रहा हैं !

अंकुर गोयल
याद रखना दिल्ली वालों कजड़ी की गाड़ी के नीचें आकर कोई मर गया तो पूरी #दिल्लीजेल जाएगी क्योंकि सड़ जी अपने काम से थोड़ी न जा रहे थे।😊
#लुटतीदिल्ली #कजड़ीलुटेरा #चारसौबीस

शहर की बहू बोली: भैंस अभी कोलगेट कर रही है, माँ जी।

शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई।
😋😋😋😋😋..
लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला।
.😋😋😋😋😋
भैंस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।
😋😋😋😋😋.
सास बोली: क्या हुआ बहू?
😋😋😋😋😋.
लड़की बोली: भैंस अभी कोलगेट कर रही है, माँ जी।।
* सास री कलमुँही तू कहा से आई*.....
Nirmal Ojha