जेठमलानी को कानून की पेचीदिया नहीं मालूम थी सो केजरीवाल के बजाय डेल्ही सरकार को बिल थमा दिया !

Image may contain: 1 person, text


राम जेठमलानी बोले-  एक साधारण वकील हूँ मुझे नहीं पता था की ये केजरीवाल का पर्सनल मानहानि का मुकदमा है और देल्ही सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं ! मेरे गरीब क्लाइंट अरविंद केजरीवाल को भी कानून के ये पेचीदिया नहीं मालूम थी सो उसने मुझे दिल्ही सरकार के खजाने से पैमेंट देना चाहा , अब उसको और उसके वकीलों को ये गलती समझ आ गई सो अब मै जनता को बताना चाहता हु कि मै ये अरविंद केजरीवाल मानहानि का मुकदमा मुफ़्त लड़ूंगा

काश देश के हर गरीब को भी रामजेठ मलानी जैसा वकील मिल
जाए जो मुफ्त में केस लड़े I


अरविंद केजरीवाल को जेठमलानी ने 3.42 करोड़ का बिल भेजा है, जो उनकी केस लड़ने की फीस है, और सिसोदिया ने सरकारी खजाने से तुरंत भुगतान का आदेश दे दिया। पर बिच में LG साहब ने आकर भांजी मार् दी , बोले सरकार क्यों अरविन्द के पर्सनल मुकदमे लड़ेगी और क्यों पेमेंट देगी ?