दावोस समिट: ट्रंप, जिनपिंग और पुतिन को बर्फ में योग सिखाएगा भारत : स्विटजरलैंड के शहर दावोस में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) समिट होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शिरकत कर रहे हैं. दावोस समिट में पीएम मोदी योग को भी प्रमोट करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम का डेलीगेशन दावोस समिट में बर्फ में योग की क्लास देगा।


शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भारत इस बार सशक्त भूमिका दिखाना चाहता है. समिट में दुनियाभर से आए राष्ट्राध्यक्षों और दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ को योग की क्लास देने पीएम मोदी के डेलीगेशन में 2 योगा टीचर भी जा रहे हैं. बता दें कि मोदी के नेतृत्व में योग से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है।
इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट के हेड रमेश अभिषेक ने बताया, "इस बार समिट में हम अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे. भारत से दो योग टीचर भी दावोस जा रहे हैं. हम वहां बर्फ में योग करने की संभावना भी तलाशेंगे." उनके मुताबिक, "समिट में भारतीय व्यंजनों और भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन भी किया जाएगा। "
समिट में ट्रंप से मिलेंगे मोदी : दावोस समिट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी. मोदी और ट्रंप पिछले साल दो बार मिल चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात वॉशिंगटन डीसी में और दूसरी मुलाकात आसियान बैठक के दौरान हुई थी. दावोस समिट में होने वाली मुलाकात में दोनों देश के नेता आपसी आर्थिक संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा कर सकते हैं।

20 साल बाद किसी भारतीय PM का दावोस दौरा : आखिरी बार 1997 के दावोस सम्मेलन में तत्कालीन पीएम एचडी. देवेगौड़ा शामिल हुए थे. उनके बाद किसी भारतीय पीएम ने इस सम्मेलन में शिरकत नहीं की. 20 साल बाद मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो इस सम्मेलन में शामिल होंगे. बता दें कि पीएम मोदी इस समिट में सिर्फ एक सेशन को ही संबोधित करेंगे।
डब्ल्यूईएफ सम्मेलन में करीब 3000 लोग हिस्सा लेंगे. ये सम्मेलन 22 से 27 जनवरी तक चलेगी. इस बार सम्मेलन का विषय ‘विभाजित दुनिया में साझा भविष्य का सृजन’ रखा गया है. इस बार दावोस सम्मेलन की चेयरमैनशिप सात महिलाओं को सौंपी गई है. इनमें भारत की एंटरप्रेन्योर और एक्टिविस्ट चेतना सिन्हा भी शामिल हैं. इस सम्मेलन में दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ भी शामिल हो रहे हैं. वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के तमाम अफसर भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
भारत से कौन-कौन हो सकते हैं शामिल : डब्ल्यूईफ सम्मेलन में इस बार काफी तादात में भारतीयों की मौजूदगी होगी. इसमें रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी, चंदा कोचर, उदय कोटक समेत कई कंपनियों के सीईओ का नाम शामिल है. दावोस सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पीयूष गोयल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के शामिल होने की संभावना है. वहीं, बॉलीवुड से शाहरुख खान और डायरेक्टर करण जौहर इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
शामिल होंगे रघुराम राजन : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की चीफ क्रिस्टीन लाग्रेडे के भी इसमें आने की संभावना है. दुनिया के करीब 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।