Showing posts with label राहुल गाँधी. Show all posts
Showing posts with label राहुल गाँधी. Show all posts

मै वंश आगे बढाने की वकालत करने वालो से पूछता हूँ कि ‘आखिर राजीव गाँधी ने वंश आगे बढ़ाया था, उन्हें क्या मिला ?

राहुल गाँधी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनपर रोज कोई ना कोई हमले हो जाते हैं जिसे पढ़कर और देखकर लोग उनकी जमकर हंसी उड़ाते हैं। पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी के लोग राहुल गाँधी को झेल सकते हैं तो सब कुछ झेल सकते हैं। अनुपम खेर आप की अदालत टीवी शो में बोलते हुए एक कदम और आगे निकल गए और उन्होंने राहुल गाँधी की जमकर फजीहत कर डाली। 


अनुपम खेर ने कहा कि #राहुल गाँधी पर जबरजस्ती राजनीति थोपी जा रही है। उनके आसपास सलाहकारों की भीड़ जमी रहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी बेचारे जब संसद में भाषण देने के लिए खड़े होते हैं तो उनके आस पास बैठे चार पांच सांसद यह सोच कर डरते रहते हैं कि पता नहीं उन्होंने राहुल गाँधी को जो लिखकर दिया है उसे बोल पाएंगे या नहीं।
कल #इंडियाटुडेकॉनक्लैव में कॉमेडियन #वरुणग्रोवर ने राहुल गाँधी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर लोग हँसते हँसते लोट पोट हो गए। उस कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेता राजीव शुक्ल भी मौजूद थे।
वरुण ग्रोवर ने कहा – हिंदुस्तान में शादी के बाद अगर दो तीन साल बच्चा नहीं करते हैं तो लोग पूछ पूछ कर जिन्दगी हराम कर देते हैं। रिश्तेदार और दोस्त सब बच्चे के लिए परेशान रहते हैं।
वरुण ग्रोवर ने आगे कहा कि जब मै पूछता हूँ कि बच्चा करना क्यों जरूरी है तो लोग कहते हैं कि वंश आगे बढाने के लिए बच्चा पैदा करना जरूरी है।
वरुण ग्रोवर कहते हैं कि ‘मै उनसे पूछता हूँ कि, मै चन्द्र गुप्त मौर्य तो हूँ नहीं, मेरे वंश का क्या दुनिया अचार डालेगी, मै क्यों वंश आगे बढाऊं।
मै उन लोगों से पूछा हूँ कि ‘आखिर राजीव गाँधी ने वंश आगे बढ़ाया था, उन्हें क्या मिला??’
                   varun grower on rahul gandhi

वरुण ग्रोवर के इतना कहते ही कॉनक्लैव में उपस्थित लोग ठहाके लगाने लगते हैं। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। 

सोनिया जी ''थ्री इडियट'' देखिये और कुछ सीख लीजिये ! आखिरकार कब तक आँखों में पट्टी बाँधकर रखेगी ? बन जाने दीजिये जो बनना चाहता है राहुल ! राजनीति इसके बस की बात नहीं ! ‪#‎भारत_माता_की_जय‬..Nageshwar Singh Baghel
(#इंडियाटुडेकॉनक्लैव2016)