ब्रह्मोस मिसाइल का जवाब देने के लिए चीन अपनी सीमा पर सुपरसोनिक मिसाइलें तैनात कर सकता है|

बीजिंग| भारत की खिलाफत करने वाले चीन ने ब्रह्मोस मिसाइल का जवाब देने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी की है| चीन की धमकी है कि भारत को  जवाब दिया जाएगा| माना जा रहा है कि चीन अपनी सीमा पर जल्द ही अपनी सुपरसोनिक मिसाइलें तैनात कर सकता है|
इससे पहले चीन ने आगाह किया था कि भारत का उत्तरपूर्व में ब्रह्मोस मिसाइल तैनात करने जैसा कदम सीमा पर स्थिरता को ‘नकारात्मक रूप से प्रभावित’ करेगा। चीन की यह चेतावनी कुछ हफ्ते पहले भारत द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल का एक विशेष संस्कण उत्तरपूर्व में तैनात करने की बात कहने पर आई थी।
चीन की धमकी
मोदी ने दी मंजूरी
इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पहाड़ों पर युद्ध के लिए विकसित ब्रह्मोस के उन्नत संस्कण से लैस एक नई रेजिमेंट की स्थापना को मंजूरी दी थी। इसकी लागत 4,300 करोड़ रुपये से अधिक होगी। नई रेजिमेंट अरुणाचल प्रदेश में तैनात की जाएगी, जिस पर चीन दावा जताता रहा है। हाल के वर्षों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध की कई घटनाएं हुई हैं।
चीन की धमकी
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आधिकारिक प्रकाशन ‘पीएलए डेली’ में सप्ताहांत में छपी एक टिप्पणी में कहा गया, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की तैनाती चीन को जवाबी उपाय करने के लिए प्रेरित जाएगी। भारत सीमा पर सुपरसोनिक मिसाइलें तैनात कर रहा है। इसने चीन के तिब्बत और युन्नान प्रांतों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। यह तैनाती निश्चित ही चीन-भारत संबंधों में प्रतिस्पर्धा और टकराव बढ़ाएगी और क्षेत्र की स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी।
जबरदस्त है ब्रह्मोस
भारतीय मीडिया रिपोर्टों में ब्रह्मोस के नए संस्करण को ‘जबरदस्त मारक क्षमता वाला’ बताया गया था। इसका हवाला देते हुए टिप्‍पणी में कहा गया, यह भारत-चीन सीमा के लिए उपयुक्त है, जहां का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी है। ब्रह्मोस की ‘प्रवेश क्षमताएं’ चीन के सीमाई इलाकों के लिए खतरा पैदा करती हैं। हालांकि इसकी 290 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता ‘चीन के भीतरी इलाकों के लिए खतरा नहीं पैदा कर सकती’।
लड़ाकू विमानों की तैनाती से डरा चीन
टिप्पणी में भारत द्वारा चीन से लगती सीमा पर अपनी क्षमताएं बढ़ाने के लिए किए गए अन्य कदमों का जिक्र भी किया गया, जिनमें यूएवी और एसयू-30 लड़ाकू विमानों की तैनाती शामिल है। साथ ही दावा किया गया, ऐसे कदम ‘प्रतिसंतुलन और टकराव’ की नीति का हिस्सा हैं। ब्रह्मोस मिसाइल ‘हमलों की आकस्मिकता और प्रभावकारिता को बढ़ा सकती है’। इससे मिसाइल लांचरों और नियंत्रण केंद्रों जैसे लक्ष्यों पर भी खतरा बढ़ेगा। यह टिप्पणी पीएलए नौसेना की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के एक विशेषज्ञ ने लिखी है।
भारत की बढ़ती ताकत
भारतीय सेना अब तक ब्रह्मोस के दो पूर्व संस्करणों से तीन रेजिमेंटों को लैस कर चुकी है। ये संस्करण भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किए थे। इसी कारण इस मिसाइल का नाम ब्रह्मपुत्र और माॠस्क्वा नदियों के नाम पर रखा गया। इसे भारतीय पोतों पर भी लगाया गया है। उत्तरपूर्व के लिए नई रेजीमेंट के पास लगभग 100 मिसाइलें, पांच सचल स्वायत्त लांचर और एक सचल कमांड पोस्ट होंगे।

अरुणाचल में ब्रह्मोस की तैनाती प्रस्तावित ही है, लेकिन चीन ने सख्त रुख दिखा दिया है। फिलहाल सरकार ने बस इस बात की मंजूरी दी है कि अरुणाचल में ब्रह्मोस की चौथी रेजीमेंट की तैनाती की जाएगी। करीब 4,300 करोड़ की लागत से रेजीमेंट में करीब 100 मिसाइलें, पांच मोबाइल स्वचलित लांचर और एक मोबाइल कमान पोस्ट तैनात होगी। इसमें करीब साल भर का वक्त लगेगा।
क्यों घबरा रहा चीन?
ब्रह्मोस की रेंज सिर्फ 290 किलोमीटर ही है, लेकिन चीन के पास इस मिसाइल का कोई तोड़ नहीं है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक है और इसकी स्पीड एक किलोमीटर प्रति सेकेंड है। जबकि चीन के पास मौजूद मिसाइल सबसोनिक की स्पीड 290 मीटर प्रति सेकेंड ही है। यानि भारत की ब्रह्मोस चीनी मिसाइल से तीन गुना तेज है और फायर करने में वक्त भी कम लेती है। इसका निशाना भी अचूक है। भारत और रूस ने मिलकर इस मिसाइल को तैयार किया है।