"सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों से सावधान एवं सतर्क रहे" - सरकार्यवाह
वर्तमान समय में देश के विभिन्न स्थानों पर अनुसूचित जाति के बंधुओं पर अत्याचार एवं उत्पीडन की हो रही घटनाओं की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कड़े शब्दों मे घोर निंदा करता है. कानून अपने हाथ में लेकर अपने ही समाज के बंधुओं को प्रताडित करना यह केवल अन्याय ही नहीं, अमानवीयता को भी प्रकट करता है !


बिहार में दलितों के मुहं पर पेसाब किया जा रहा है, बिहार के सहरसा में बढ़ प्रभावित दलित भूखे
मर रहे हैं, मज़बूरी में चूहे खा कर जिन्दा हैं !

Did Sonia Gandhi masterminded Una n put Patel on d job?
Another low in politics by Congress.
#CongressAgainstDalit
