Showing posts with label Abdul Basit. Show all posts
Showing posts with label Abdul Basit. Show all posts

कोई केजरीवाल से पूछे कि कैसे मोदी ने भारत को पाकिस्तान के हाथों बेच दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप आदमी पार्टी के नेता इतने घटिया बयान देते हैं कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते। पाकिस्तान मीडिया में उडती ख़बरों के आधार पर केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस करके मोदी पर आरोप लगाया कि वे इसी के एजेंट हैं और उन्होंने भारत को पाकिस्तान के हाथों बेच दिया है। उन्होंने और उनके आप कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर बाकायता #ModiSellsIndiaToPakistan का ट्रेंड भी चलाया। उन्होंने प्रेस कांग्रेस करके मोदी को हजारों गलियां दी और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ और ISI के साथ कोई डील की है और भारत को धोखा दिया है हालाँकि बाद में उन्होंने कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए।
जिस पठानकोट आतंकी हमले के मुद्दे पर केजरीवाल ने मोदी को ISI एजेंट कहा और भारत को पाकिस्तान के हाथों बेचने का आरोप लगाया उसी मुद्दे पर कल पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने मोदी का बगैर नाम लिए पर यह आरोप लगाया कि ‘हम जानते हैं कि पाकिस्तान को अस्थिर करने की कौन कोशिश कर रहा है’। उनके कहने का मतलब था कि मोदी दुनिया में घूम घूम कर आतंकवाद पर जमकर बातें करते हैं और वे जब आतंकवाद पर बोलते हैं तो उनका इशारा पाकिस्तान की तरफ होता है, यही नहीं पिछले विदेश दौरे पर मोदी ने अमेरिका और सऊदी अरब की सरकारों पर दबाव बनाकर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को दिए जाने वाले चंदे पर भी रोक लगवा दी। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और मोदी पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का आरोप लगाया – मतलब आतंकवादियों को जब चंदा नहीं मिलेगा तो जो पाकिस्तान में आतंकवादी भरे पड़े हैं वे खायेंगे क्या?

                            
अब कोई केजरीवाल से पूछे कि जब पाकिस्तान मोदी ने इतना परेशान है, मोदी पर पाकिस्तान को बर्बाद करने का आरोप लगा रहा है, पाकिस्तान भारत के साथ शांति प्रक्रिया रोकने की बात कर रहा है, पाकिस्तानी आतंकवादी मोदी ने बौखला गए हैं तो आप कैसे कह सकते हो कि मोदी ने भारत को पाकिस्तान के हाथों बेच दिया है। अगर मोदी ने भारत को पाकिस्तान के हाथों बेच दिया होता तो अब तक भारत पर पाकिस्तान का राज होता और आप जिस प्रकार से प्रधानमंत्री को गालियाँ देते हो, आपको उल्टा लटका दिया गया होता।
kejriwal most ghatiya neta of the world
Desi Media Sach Khabarअब्दुल बासित ने प्रेस कांग्रेस करके भारत के बारे में कई बातें की,,
  • इसके कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान भारत के साथ सामान्य और शांतिपूर्ण रिश्ते चाहता है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि पाकिस्तान में कौन अशांति फैला रहा है और हमें अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हम बता देना चाहते हैं कि पाकिस्तान के लोग एंटी-पाकिस्तान, और पाकिस्तान को बर्बाद करने वालों के खिलाफ एकजुट हैं।
  • पिछले महीने हमले एक एजेंट को गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध भारत से थे, यह पाकिस्तान के लिए बहुत ही परेशानी वाली बात है।
  • यह पूरी जांच सहयोग करने के लिए की गयी थी ताकि सच्चाई का पता चल सके। अगर भारत भी अपनी टीम भेजना चाहता है तो हम यह नहीं कह सकते कि उन्हें पाकिस्तान जाने की परमिशन मिलेगी या नहीं।
  • फिलहाल शांति प्रक्रिया स्थगित है, आगे इस बात पर विचार किया जाएगा।