Showing posts with label nuclear reactors. Show all posts
Showing posts with label nuclear reactors. Show all posts

Narendra Modi and Putin Made Important Deals on Nuclear Energy and Defence Manufacturing .


Prime Minister Narendra Modi embarked on his first state visit to Russia, the 

summit meeting   in Moscow assumes   great significance  in the  context of  

rapidly evolving global environment. The prime minister’s itinerary included 

visit to Prestigious Russia’s National Crisis Management Centre (NCMC) 

in Moscow .

At a joint media conference with President Putin, PM Modi announced the agreements signed between the two nations. "The agreement on manufacture of Kamov 226 helicopter in India is the first project for a major defence platform under Make in India," he said.
President Putin said Russia plans to build at least six new nuclear power units in India over the next 20 years. On the nuclear energy front, deal was expected on the fifth and sixth units of the Kudankulam nuclear reactors. India will also offer a site in Andhra Pradesh to Russia for a nuclear plant. The two countries are likely to sign an agreement for the two units with provisions for involvement of India's private sector in the project including in supply of various components.

              

Russia has been a key partner of India in the civil nuclear energy sector. In the last summit between Modi and Putin, it was decided that Russia will build at least 12 nuclear reactors in India by 2035.
Reliance Defence said on Thursday it had signed a manufacturing and maintenance deal potentially worth $6 billion with Russia's Almaz-Antey, the maker of an air defence system that sources said the Indian military was poised to buy.The partnership between the Indian firm controlled by billionaire Anil Ambani and the Russian firm was announced as Prime Minister Narendra Modi began a trip to Moscow aimed at strengthening defence ties.
Modi addressed a gathering of Friends of India and also met members of 
the Indian community in Russia. 

Modi_Putin_PTI_380
Narendra Modi Russia Visit
भारत में कोमोव 226 हेलीकाप्टर के निर्माण का समझौता मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रमुख रक्षा सहयोग परियोजना है !

भारत और रूस ने अपने सामरिक संबंधों को बड़ी गति प्रदान करते हुए आज विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें 226 सैन्य हेलीकाप्टर का संयुक्त निर्माण और 12 परमाणु संयंत्र स्थापित करना शामिल है, जिसमें भारत की स्थानीय कंपनियों की सहभागिता होगी।


भारत-रूस ने 16 समझौतों पर किए हस्ताक्षर, मिलकर बनाएंगे 226 सैन्य हेलीकॉप्टर l सी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ विस्तृत बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आतंकी समूहों और इसके निशाने वाले देशों के बीच बिना किसी भेदभाव और अंतर किए बिना’ एकजुट होकर पूरी दुनिया के आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की जरूरत को रेखांकित किया। इसे एक तरह से इस बुराई के स्रोत माने जाने वाले पाकिस्तान जैसे देशों के संबंध में देखा जा रहा है।


भारत- रूस शिखर सम्मेलन में संबंधों को और बेहतर करने पर पुतिन-मोदी सहमत l दोनों नेताओं के बीच वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए दोनों पक्षों ने इस वैश्विक बुराई के खिलाफ संयुक्त लड़ाई पर जोर दिया। पुतिन ने बताया कि रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के प्रयासों का पुरजोर समर्थन करता है।दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान व्यापक मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें आतंकवाद, रक्षा, सुरक्षा और उर्जा क्षेत्र में सहयोग के साथ कारोबार एवं निवेश बढ़ाने के विषय शामिल हैं । 


बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए 16 समझौतों में एक भारत में कोमोव 226 हेलीकाप्टर के निर्माण का समझौता शामिल है । यह मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रमुख रक्षा सहयोग परियोजना है। परमाणु उर्जा के क्षेत्र में सहयोग के बारे में मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ रहा है और भारत में दो स्थानों पर 12 रूसी रिएक्टर स्थापित करने की दिशा में भी प्रगति हो रही है।


परमाणु क्षेत्र में दोनों पक्षों ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारतीय कंपनियों की सहभागिता के साथ रूसी डिजाइन वाले परमाणु रिएक्टर इकाइयों का भारत में स्थानीय तौर पर निर्माण किये जाने के बारे में एक महत्वपूर्ण समझौता किया । दोनों पक्षों ने अगले 10 साल में द्विपक्षीय कारोबार को 30 अरब डालर का करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की जो अभी 10 अरब डालर का है।.....Ramesh Chandra